India vs Bangladesh Highlights: भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के दमदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना पाकिस्तान या बांग्लादेश से होगा।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। तंजीद हसन तीन गेंद में एक रन ही बना सके। इमॉन ने 19 गेंद में 21 रन बनाए। तौहीद 10 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए। शमीम हुसैन खाता नहीं खोल सके, उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। कप्तान जाकिर अली 5 गेंद में 4 रन ही बना सके। सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैफ ने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेली। रहमान 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही लेकिन पावरप्ले में ही दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदले हैं और ताबड़तोड़ रन बनाए। शुभमन गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दो रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 75 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 5 रन ही बना सके। तिलक वर्मा 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 29 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 15 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो जबकि मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक एक विकेट लिए।
Bangladesh score: 127/10 (19.3)
India Score: 168/6 (20)
24 Sept 2025, 11:55:54 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित पारी खेली। उन्होंने 75 रन बनाए। अभिषेक ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
24 Sept 2025, 11:36:16 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। भारत द्वारा मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह बना ली है।
24 Sept 2025, 11:29:52 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 43 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 43 रन चाहिए। रहमान 6 और नसूम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 11:23:00 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने 18वें ओवर में नौवां विकेट गंवा दिया है बुमराह ने सैफ को पवेलियन भेजा। सैफ ने 51 गेंद में 69 रन बनाए।
24 Sept 2025, 11:16:22 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने गंवाया आठवां विकेट
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने 17वें ओवर में दो विकेट गंवाया है। कुलदीप यादव ने रिशाद और तंजीम को पवेलियन भेजा।
24 Sept 2025, 11:01:08 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: जाकिर अली हुए रन आउट
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली रन आउट हुए हैं। अली ने 5 गेंद में 4 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के डायरेक्ट थ्रो से वह आउट हुए।
24 Sept 2025, 10:53:52 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: शमीम हुसैन लौटे पवेलियन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश को 11वें ओवर में चौथा झटका लगा है। वरुण चक्रवर्ती ने शमीम हुसैन को क्लीन बोल्ड किया।
24 Sept 2025, 10:39:24 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। कुलदीप ने इमॉन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 गेंद में 21 रन बनाए।
24 Sept 2025, 10:34:09 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने पावरप्ले में बनाए 44 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं। बुमराह को एक विकेट मिला है।
24 Sept 2025, 10:24:39 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने 4 ओवर में बनाए 22 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 22 रन बनाए हैं। सैफ 15 और इमॉन एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 10:09:21 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। तंजीद 3 गेंद में एक रन ही बना सके।
24 Sept 2025, 09:43:23 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने बांग्लादेश को दिया 169 रनों का लक्ष्य
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। अभिषेक ने 75 रन की पारी खेली।
24 Sept 2025, 09:37:51 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने 19 ओवर में बनाए 164 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। हार्दिक 35 और अक्षर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 09:29:46 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने बनाए 141 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। हार्दिक 17 और अक्षर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 09:17:46 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: तिलक वर्मा भी हुए आउट
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: तिलक वर्मा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। तिलक ने 7 गेंद में 5 रन बनाए।
24 Sept 2025, 09:12:25 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने 14 ओवर में बनाए 127 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं। हार्दिक 9 और तिलक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 09:07:03 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लौटे पवेलियन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 5 रन ही बना सके।
24 Sept 2025, 09:00:58 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने 12वें ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया है। अभिषेक शर्मा 37 गेंद में 75 के स्कोर पर रन आउट हुए।
24 Sept 2025, 08:49:06 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने 10 ओवर में बनाए 96 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 96 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव तीन और अभिषेक 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 08:43:14 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: शिवम दुबे सस्ते में हुए आउट
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। शिवम ने 3 गेंद में दो रन बनाए।
24 Sept 2025, 08:34:39 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत का पहला विकेट गिरा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अभिषेक और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। रिशाद ने उन्हें आउट किया।
24 Sept 2025, 08:32:57 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: पावरप्ले में भारत ने ठोके 72 रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 72 रन बना लिए हैं। अभिषेक 46 और गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
24 Sept 2025, 08:29:02 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: अभिषेक-गिल ने मचाई तबाही
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने गियर बदल दिए हैं। दोनों बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं।
24 Sept 2025, 08:09:11 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शुरुआती ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज थोड़ा संघर्ष कर रहे हैं।
24 Sept 2025, 07:44:48 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने किए चार बदलाव
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए जिससे जेकर अली इस मुकाबले में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बांग्लादेश ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं।
24 Sept 2025, 07:42:52 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
24 Sept 2025, 07:35:57 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत प्लेइंग इलेवन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
24 Sept 2025, 07:32:41 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने जीता टॉस
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
24 Sept 2025, 07:25:15 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: कुछ देर में होगा टॉस
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ देर में टॉस होगा। पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी।
24 Sept 2025, 07:14:03 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: जीतने वाली टीम फाइनल के करीब पहुंचेगी
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को भिड़ंत होने वाली है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वह एशिया कप 2025 के फाइनल के करीब पहुंच जाएगी। भारत ने सुपर फोर में एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीता है, जबकि बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की है।
24 Sept 2025, 06:41:42 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
24 Sept 2025, 06:26:58 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश की टीम
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।
24 Sept 2025, 05:46:00 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: पिछली बार भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछला टी20 मैच अक्टूबर 2024 में खेला गया था, जहां भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 298 रनों का लक्ष्य रखा था और इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी थी। भारत ने ये मैच 133 रनों से जीता था।
24 Sept 2025, 05:10:08 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: गेंदबाजों की सूची में भी भारत का दबदबा
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुलदीप ने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। वह दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। रहमान ने 4 मैचों में सात विकेट लिए हैं।
24 Sept 2025, 04:26:56 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: एशिया कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज ने 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद के नाम है। उन्होंने 4 मैचों में 127 रन मारे हैं।
24 Sept 2025, 03:42:50 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने जीते तीन मुकाबले
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने तीन में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
24 Sept 2025, 01:43:55 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: हार्दिक पांड्या 100 विकेट से तीन कदम दूर
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: हाल ही में एशिया कप में ही अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया था। अब इस मुकाम को हासिल करने से हार्दिक पांड्या 3 विकेट दूर हैं। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 97 विकेट चटकाए हैं।
24 Sept 2025, 01:19:26 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: हेड टू हेड में 16-1 से भारत आगे
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड मामले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ है। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच हुए हैं जिसमें से भारत ने 16 मुकाबले जीते हैं।
24 Sept 2025, 12:38:06 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: भारतीय XI में बदलाव की संभावना नहीं
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: अक्षर पटेल फिट हैं उन्होंने पिछला मैच खेला था, वहीं सभी भारतीय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया की XI में बदलाव की संभावनाएं ना के बराबर है।
24 Sept 2025, 12:20:04 PM IST
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: एशिया कप 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा भारत
India vs Bangladesh Asia cup 2025 live score: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया एशिया कप में अभी तक चार मैच खेली है जिसमें से उन्होंने दो बार पाकिस्तान को तो एक-एक बार ओमान और यूएई को मात दी है। टीम इंडिया को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई हरा नहीं पाया है। आज भारत की नजरें जीत का पंजा खोलने पर होगी।