INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीता मैच
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया है। ताहलिया मैकग्राथ ने तीतास साधु के खिलाफ विजयी चौका लगाया। डेब्यूटेंट जॉर्जिया वोल 46 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिाय को छोटा टारगेट दिया
India Women vs Australia Women 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को गुरुवार को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला गया मैच लो-स्कोरिंग रहा। हालांकि, भारत ने 101 रन का टारगेट देने के बावजूद गजब का जज्बा दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। डेब्यूटेंट जॉर्जिया वोल सर्वाधिक रन बटोरे। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने फोबे लिचफील्ड (29 गेंदों में 35, आठ चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती तीन झटके दिए। उन्होंने लिचफील्ड के अलावा एलिस पेरी और मूनी का शिकार किया, जिनके बल्ले से एक-एक रन निकला। प्रिया मिश्रा ने एनाबेल सदरलैंड (6) और एशले गार्डनर और (8) को अपने जाल में फंसाया।
इससे पहले, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 34.2 ओवर में 100 रन पर सिमट गई। भारत के 5 विकेट 89 के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद, भारत ने अगले पांच महज 11 रन जोड़कर गंवा दिए। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। हरलीन देओल ने 19, हरमनप्रीत ने 17 और ऋचा घोष ने 14 रन का योगदान दिया। ओपनर स्मृति मंधाना (8), प्रिया पुनिया (3) और दीप्ति शर्मा (1) समेत भारत की 6 प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। दीप्ति रनआउट हुईं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट ने पंजा खोला। उन्होंने 6.2 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। किम गर्थ, एशले गार्डनर, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट लिया।
AUS 102/5 (16.2 ओवर)
IND 100/100 (34.2 ओवर)
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से जीता मैच
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया है। ताहलिया मैकग्राथ ने तीतास साधु के खिलाफ विजयी चौका लगाया। डेब्यूटेंट जॉर्जिया वोल 46 रन बनाकर नाबाद रहीं।
INDW vs AUSW Live Score: सदरलैंड बनीं प्रिया का शिकार
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट एनाबेल सदरलैंड के रूप में गिरा है। उन्हें सदरलैंड ने 14वें ओवर में आउट किया। उन्होंने 12 गेंदों में 6 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है।
INDW vs AUSW Live Score: रेणुका ने दिया डबल झटका
INDW vs AUSW Live Score: रेणुका ने नौवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया। उन्होंने पहली गेंद पर एलिस पेरी और आखिरी गेंद पर बेथ मूनी को अपने जाल में फंसाया। दोनों ने एक-एक रन बनाया। 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/3 है।
INDW vs AUSW Live Score: रेणुका ने दिलाई पहली सफलता
INDW vs AUSW Live Score: रेणुका ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने सातवें ओवर में फोबे लिचफील्ड को पवेलियन भेजा, जिनके बल्ले से 29 गेंदों में 35 रन निकले। लिचफील्ड ने 8 चौके लगाए और हरमनप्रीत को कैच थमाया।
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई शुरू
INDW vs AUSW Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल लक्ष्य का पीछा करने आई हैं। वोल का यह इंटरनेशनल डेब्यू मैच है। रेणुका सिंह ने पहले ओवर में 7 रन दिए, जिसमें वोल ने चौका जमाया।
INDW vs AUSW Live Score: भारत ने 101 का टारगेट दिया
INDW vs AUSW Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 101 का टारगेट दिया है। प्रिया मिश्रा आउट होने वाली आखिरी भारतीय प्लेयर रहीं।
INDW vs AUSW Live Score: ऋचा घोष भी हुईं फ्लॉप
INDW vs AUSW Live Score: ऋचा घोष भी फ्लॉप हो गई हैं। उन्होंने 35 गेंदों में 14 रन जोड़े। साइमा ठाकोर (4) भी लौट गई हैं। दोनों को शूट ने पवेलियन भेजा। भारत ने 100 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।
INDW vs AUSW Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल सकीं जेमिमा
INDW vs AUSW Live Score: 89 रन जोड़कर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। जेमिमा रोड्रिग्स बड़ी पारी नहीं खले सकीं। उनके बल्ले से 42 गेंदों में 23 रन निकले। उन्होंने एक चौका मारा। उन्हें किम गर्थ ने 27वें ओवर में बोल्ड किया। छठा विकेट दीप्ति शर्मा के तौर पर गिरा, जो 28वें ओवर में रनआउट हुईं। उन्होंने 4 गेंदों में 1 रन बनाया।
INDW vs AUSW Live Score: हरमनप्रीत की पारी का अंत
INDW vs AUSW Live Score: भारत का चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा है। उन्हें सदरलैंड ने 19वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। वह अंपायर कॉल पर पवेलियन लौटीं। हरमनप्रीत ने 31 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली।
INDW vs AUSW Live Score: हरलीन बनीं गार्डनर का शिकार
INDW vs AUSW Live Score: एशले गार्डनर ने टिककर खेल रही हरलीन देओल को अपना शिकार बना लिया है। हरलीन ने 12वें ओवर में एनाबेल सदरलैंड को कैच थमाया। उन्होंने 34 गेंदों में 19 रन जुटाए, जिसमें तीन चौका शामिल हैं।
INDW vs AUSW Live Score: पहला पावरप्ले हुआ समाप्त
INDW vs AUSW Live Score: पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। भारत ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 40 रन जोड़े। हरमनप्रीत 5 और हरलीन 18 रन बनाकर टिकी हैं।
INDW vs AUSW Live Score: प्रिया पुनिया को शूट ने भेजा पवेलियन
INDW vs AUSW Live Score: शूट ने भारत को दूसरा झटका है। उन्होंने प्रिया पुनिया को सातवें ओवर में अपने जाल में फंसाया। उन्होंने 17 गेंदों में महज 3 रन जोड़े। उनके जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बैटिंग करने आई हैं।
INDW vs AUSW Live Score: स्मृति मंधाना का नहीं चला बल्ला
INDW vs AUSW Live Score: भारत को पहला झटका स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रूप में लगा है। उनका बल्ला नहीं चला। वह 10 गेंदों में दो चौकों के जरिए 8 रन ही बना सकीं। उन्हें शूट ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर बेथ मूनी के हाथों लपकवाया।
INDW vs AUSW Live Score: भारतीय बल्लेबाजी हुई शुरू
INDW vs AUSW Live Score: भारतीय बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। स्मृति मंधाना और प्रिया पुनिया ओपनिंग करने उतरी हैं। मेगन शूट ने पहले ओवर में 5 रन दिए। मंधाना ने चौका मारा और पुनिया ने सिंगल निकाला।
INDW vs AUSW Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
INDW vs AUSW Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तीतास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट।
INDW vs AUSW Live Score: भारत ने पहले वनडे में जीता टॉस
INDW vs AUSW Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतरक बैटिंग करने का निर्णय किया है।
INDW vs AUSW Live Score: दोनों का वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
INDW vs AUSW Live Score: भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों ने अभी तक 53 वनडे मैच आपस में खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 43 मैच जीते तो भारत को केवल 10 में विजय नसीब हुई। दोनों टीमों के बीच पहली बार 1978 में मैच खेला गया था। वहीं, दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023-24 में हुआ, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत आई थी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती थी।
INDW vs AUSW Live Score: ब्रिस्बेन में खेला जाएगा पहला वनडे
INDW vs AUSW Live Score: इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन पहले वनडे मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।