Hindi NewscricketIndia vs Australia Live Score 4th Test Day 3 IND vs AUS Live Cricket Score Today 28th DEC MCG Updates in Hindi

India vs Australia Highlights 4th Test Day 3: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, रेड्डी के शतक के दम पर भारत 358/9

India vs Australia Highlights, 4th Test Day 3: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत 358/9 है।

India vs Australia Highlights 4th Test Day 3: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, रेड्डी के शतक के दम पर भारत 358/9

नीतीश रेड्डी

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sat, 28 Dec 2024 01:03 PM
हमें फॉलो करें

India vs Australia Highlights, 4th Test Day 3: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते समाप्त हो गया है। नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। रेड्डी 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं। भारत अभी भी मेजबानों से 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई जिस वजह से टीम इंडिया फॉलो ऑन भी टालने में कामयाब रही। सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रन बनाए।

AUS 474

IND 358/9

28 Dec 2024, 01:02:44 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: तीसरे दिन का हुआ अंत

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: बारिश के चलते अंपायरों ने तीसरे दिन का खेल जल्द समाप्त करने का फैसला लिया है। भारत अभी भी मेजबानों से 116 रन पीछे है।

28 Dec 2024, 12:19:03 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: बारिश की दस्तक

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: मेलबर्न में फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। आज मैच शुरू होना मुश्किल दिख रहा है। आज का पूरा दिन भारत के नाम रहा है।

28 Dec 2024, 11:58:27 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: खराब रोशनी के चलते मैच रुका

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: खराब रोशनी के चलते मैच को एक बार फिर रोका गया है। वैसे तो मैच का समय खत्म होने को है, मगर पहली बार बारिश की वजह से खेल रुकने के कारण मैच 12 बजकर 46 मिनट तक होना था। अगर अब जल्दी मैच शुरू नहीं होता तो दिन के खेल को यहीं समाप्त कर दिया जाएगा।

28 Dec 2024, 11:51:25 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: नीतीश रेड्डी का शतक

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 171 गेंदों पर नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। 21 साल की उम्र में उन्होंने MCG में एतिहासिक पारी खली है। वह तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया संकट में थी। उनकी इस शतकीय पारी और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 8वें विकेट के लिए साझेदारी के दम पर ही भारत फॉलो ऑन भी टालने में सफल रहा।

28 Dec 2024, 11:42:03 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 350 पर भारत को लगा 9वां झटका

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को 9वां झटका 350 के रूप में लगा है। दूसरे छोर पर नीतीश रेड्डी 99 रन बनाकर मौजूद हैं।

28 Dec 2024, 11:34:58 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: सुंदर की अतिसुंदर पारी का अंत

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: नाथन लायन ने 112वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को 50 के निजी स्कोर पर आउट कर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा। रेड्डी सुंदर ने 8वें विकेट के लिए 127 रन जोड़े। सुंदर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।

28 Dec 2024, 11:30:12 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: ड्रिंक्स ब्रेक

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 111 ओवर के बाद भारत 7 विकेट के नुकसान पर 347 रन। ऑस्ट्रेलिया अभी भी 127 रन आगे हैं। नीतीश रेड्डी 96 तो वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

28 Dec 2024, 11:15:10 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: वॉशिंगटन सुंदर का अर्धशतक

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 146 गेंदों पर वॉशिंगटन सुंदर ने एक चौके की मदद से शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। एमसीजी में ये इस युवा बल्लेबाज द्वारा शानदार लड़ाई है। भारत को इसी तरह की पारी की जरूरत थी।

28 Dec 2024, 11:14:18 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: पिछले 10 ओवर में आए 13 रन

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: पिछले 10 ओवर में भारत सिर्फ 13 रन ही जोड़ पाया है। बारिश ने पिच और बल्लेबाज दोनों पर असर डाला है।

28 Dec 2024, 11:07:37 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: तीसरे सेशन में भारत की धीमी शुरुआत

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर तीसरे सेशन में धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब लगता है इन दोनों की नजरें इस सेशन को काटने पर है। अच्छी खबर यह है कि मेलबर्न में धूप खिल चुकी है।

28 Dec 2024, 10:33:51 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 39 ओवर का खेल बाकी

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: मैच के तीसरे दिन 39 ओवर का खेल बाकी है, समय को देखते हुए लगता नहीं कि पूरे ओवर हो पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा 12 बजे के बाद 30 मिनट का एक्स्ट्रा समय मिल सकता है।

28 Dec 2024, 10:12:36 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 20 मिनट में शुरू होगा मैच

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: पिच से पहला कवर हटा दिया गया है, हालांकि एक और कवर पिच पर मौजूद हैं। ताजा अपडेट्स के अनुसार मैच अगले 20 मिनट में शुरू हो जाएगा। अंपायर्स मैदान पर मौजूद हैं।

28 Dec 2024, 09:56:10 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: कवर्स पिच पर मौजूद

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: टी-ब्रेक का समय समाप्त हो गया है, मगर खिलाड़ी अभी तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। कंडीशन में कोई सुधार नहीं हुआ है। लाइट्स काफी कम है और कवर्स पिच पर है।

28 Dec 2024, 09:31:54 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: बारिश की वजह से रुका खेल, टी-ब्रेक का ऐलान

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रोक दिया गया है और समय से पहले टी ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है। रेड्डी 85 तो सुंदर 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

28 Dec 2024, 09:21:08 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: रेड्डी-सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 96वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने बैक टू बैक दो चौके लगाए, इसी के साथ सुंदर के साथ उनकी 8वें विकेट के लिए साझेदारी 100 से अधिक रनों की हो गई है। यह इस पारी की भारत के लिए दूसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले कोहली-जायसवाल ने 100 से अधिक रन जोड़े थे।

28 Dec 2024, 09:12:10 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: सुंदर का अतिसुंदर चौका

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 95वां ओवर लेकर आए स्टार्क का स्वागत वॉशिंगटन सुंदर ने चौके के साथ किया। हाथ खोलकर उन्होंने कवर्स के ऊपर से शानदार चार रन बटोरे। सुंदर की 39 रनों की पारी में यह पहला चौका है।

28 Dec 2024, 08:59:51 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: भारत के 300 रन पूरे

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 92वें ओवर में भारत ने 300 रन का आंकड़ा छूकर एक और पड़ाव पार कर लिया है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी की नजरें अब 400 के आंकड़े पर होगी। अब ऑस्ट्रेलिया को भी नजर आ रहा है कि उनकी पकड़ मैच पर से ढीली होती नजर आ रही है।

28 Dec 2024, 08:50:10 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: 100वीं गेंद पर रेड्डी का खूबसूरत चौका

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: पारी की 100वीं गेंद खेल रहे नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड को सामने की तरफ खूबसूरत ड्राइव लगाते हुए चार रन बटोरे। इसी के साथ यह हरफनमौला 66 के निजी स्कोर पर पहुंच गया है। रेड्डी की पारी का यह 5वां चौका है।

28 Dec 2024, 08:43:01 AM IST

India vs Australia Live Score- ड्रिंक्स ब्रेक

India vs Australia Live Score- 88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन है। नीतिश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने कमान संभाली हुई है। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो गई है। रेड्डी 62 तो सुंदर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

28 Dec 2024, 08:23:38 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: भारत ने टाला फॉलो ऑन

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 3: नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी चल रही है। दोनों ने 54 रन जोड़ लिए हैं। भारत ने इसी के साथ फॉलो ऑन के खतरे को भी टाल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।