India vs Australia 2nd T20I Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया। भारत ने सिर्फ 125 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 126 रनों के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। जोश हेजलवुड ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले और वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाएंगे। अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली। उनको बाकी बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला। हर्षित राणा ने जरूर 35 रन बनाए, लेकिन आखिर में अभिषेक अकेले रह गए थे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है, क्योंकि एक मैच बारिश में धुल गया था।
IND 125 (18.4 ओवर)
AUS 126/6 (13.2 ओवर)
31 Oct 2025, 05:06:44 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
मेलबर्न टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के अंतर से जीता। भारत ने इस मैच में सिर्फ 125 रन ही बनाए थे। अगर 30 रन और बना लेता भारत तो फिर मैच में जान पड़ सकती थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ने भी अपने 6 विकेट खो दिए थे।
31 Oct 2025, 04:59:44 PM IST
India vs Australia Live Score: बुमराह को मिले लगातार 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की, जब भारत को उन्होंने पांचवीं विकेट दिलाई। मिचेल ओवेन को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ड किया और छठी सफलता भी दिलाई। हालांकि, भारत के हाथ से मैच बाहर है।
31 Oct 2025, 04:51:53 PM IST
India vs Australia Live Score: इंग्लिस लौटे पवेलियन
112 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा, लेकिन कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। भारत ने सिर्फ 125 रन ही बनाए थे। कुलदीप यादव को मैच की दूसरी सफलता मिली है। हालांकि, उनकी पिटाई भी इस मैच में हुई है।
31 Oct 2025, 04:35:26 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया तीसरा विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट टिम डेविड के रूप में गंवाया, जो खाता नहीं खोल पाए। वरुण चक्वर्ती ने उनको अपने ही हाथों कैच आउट किया। स्कोर अब 90/3 है।
31 Oct 2025, 04:14:57 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रैविस हेड के रूप में लगा। वरुण चक्रवर्ती ने उनको 28 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
31 Oct 2025, 04:09:57 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 के पार
महज 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर चौथे ओवर में ही 40 के पार पहुंचा दिया है। 4 ओवर के बाद स्कोर ऑस्ट्रेलिया का 49/0 है।
31 Oct 2025, 03:55:42 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
126 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
31 Oct 2025, 03:36:02 PM IST
India vs Australia Live Score: मेलबर्न में भारत 125 पर ढेर
टीम इंडिया का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो रन आउट हो गए। वे पहली गेंद पर ही रन लेना चाहते थे, लेकिन रन आउट हो गए। इस तरह भारत 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 125 रन पर ढेर हो गया।
31 Oct 2025, 03:30:52 PM IST
India vs Australia Live Score: अभिषेक शर्मा ने बनाए 68 रन
एक तरफ जहां पूरी भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, उसी पिच पर अभिषेक शर्मा ने 183 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली।
31 Oct 2025, 03:23:13 PM IST
India vs Australia Live Score: कुलदीप यादव नहीं खोल पाए खाता
भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवां विकेट कुलदीप यादव के तौर पर गंवाया, जो 6 गेंदों में खाता तक नहीं खोल पाए। मार्कस स्टोइनिस ने उनको सीन एबॉट के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर अभिषेक शर्मा का साथ देने वरुण चक्रवर्ती आए हैं।
31 Oct 2025, 03:17:09 PM IST
India vs Australia Live Score: शिवम दुबे आउट
जैवियर बार्टलेट ने शिवम दुबे को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन ही बनाए। एक चौका पहली गेंद पर जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर लगभग उसी अंदाज में आउट भी हो गए। इस तरह भारत को सातवां झटका लगा।
31 Oct 2025, 03:15:03 PM IST
India vs Australia Live Score: हर्षित राणा लौटे पवेलियन
हर्षित राणा के रूप में भारत को छठा झटका लगा। वे 33 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। 3 चौके और एक छक्का अपनी इस पारी में हर्षित ने लगाया। जैवियर बार्टलेट की गेंद पर वे टिम डेविड के हाथों कैच आउट हुए। क्रीज पर शिवम दुबे हर्षित राणा का साथ देने आए हैं।
31 Oct 2025, 03:10:50 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार, 5 ओवर बाकी
भारतीय टीम ने 15वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। 5 ओवर का खेल बाकी है। स्कोर 105/5 है। अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा क्रीज पर हैं।
31 Oct 2025, 03:00:26 PM IST
India vs Australia Live Score: अभिषेक ने ठोकी फिफ्टी
अभिषेक शर्मा ने महज 23 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका छठा अर्धशतक है। हैरानी की बात ये है कि भारत के पांच विकेट गिर गए हैं, लेकिन उन्होंने रन गति को कम नहीं होने दिया।
31 Oct 2025, 02:48:19 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत की आधी पारी समाप्त, अभिषेक तेजतर्रार
भारत की आधी पारी समाप्त हो गई है। 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने 5 विकेट खो दिए हैं। स्कोर 69/5 है, लेकिन अभिषेक शर्मा का तेजतर्रार अंदाज जारी है। उन्होंने 19 गेंदों में 46 रन बना दिए हैं।
31 Oct 2025, 02:36:32 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत को पांचवां झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा, जो 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। क्रीज पर नंबर सात पर हर्षित राणा आए हैं। अभिषेक शर्मा पहले से क्रीज पर हैं।
31 Oct 2025, 02:26:52 PM IST
India vs Australia Live Score: पावरप्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम
मेलबर्न टी20 मैच में 6 ओवर का पावरप्ले टीम इंडिया के खिलाफ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया। भारत ने सिर्फ 40 रन बनाए, जिसमें से 29 रन अकेले अभिषेक शर्मा के थे।
31 Oct 2025, 02:22:04 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत के 4 विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
टीम इंडिया को पावरप्ले के पांचवें ओवर में चौथा झटका लगा, जब जोश हेजलवुड की गेंद पर तिलक वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। अब क्रीज पर अभिषेक शर्मा का साथ देने के लिए अक्षर पटेल आए हैं। गौतम गंभीर का दांव फेल हो गया, जो उन्होंने संजू सैमसन को नंबर तीन पर भेजा था।
31 Oct 2025, 02:17:23 PM IST
India vs Australia Live Score: सूर्या भी हुए आउट, भारत के 3 विकेट गिरे
टीम इंडिया को तीसरा झटका पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट हो गए। अब क्रीज पर तिलक वर्मा आए हैं।
31 Oct 2025, 02:10:55 PM IST
India vs Australia Live Score: सैमसन भी लौटे पवेलियन
संजू सैमसन को नंबर तीन पर प्रमोट किया गया था, लेकिन वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया। नैथन एलिस ने उनको lbw आउट कर दिया।
31 Oct 2025, 02:05:08 PM IST
India vs Australia Live Score: गिल हुए आउट, सैमसन आए क्रीज पर
शुभमन गिल के तौर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा, जब जोश हेजलवुड ने उनको 10 गेंदों में 5 रन पर चलता किया। मिचेल मार्श ने गिल का कैच पकड़ा। अब नंबर तीन पर संजू सैमसन उतरे हैं।
31 Oct 2025, 02:01:02 PM IST
India vs Australia Live Score: अभिषेक ने 4 गेंदों में बनाए 14 रन
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी दूसरे ओवर में आई और उन्होंने जैवियर बार्टलेट की चार गेंदों का सामना किया। इसमें कुल 14 रन उन्होंने बटोरे, जिसमें एक चौका और एख छक्का शामिल था।
31 Oct 2025, 01:54:32 PM IST
India vs Australia Live Score: दिलचस्प था पहला ओवर
शुभमन गिल ने जोश हेजलवुड की सभी 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाया। पहली गेंद पर उनको lbw आउट दे दिया गया था, जबकि तीसरी गेंद उनके सीधे हेलमेट पर लगी। आखिरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया।
31 Oct 2025, 01:47:27 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
मेलबर्न टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं। जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने उतरे हैं।
31 Oct 2025, 01:23:22 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड
31 Oct 2025, 01:22:00 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। एक बदलाव भी टीम में किया है। मैथ्यू शॉर्ट की वापसी हुई है, जबकि जोश फिलिपी अभी टीम से बाहर कर दिए गए हैं।
31 Oct 2025, 01:09:04 PM IST
India vs Australia Live Score: एक बजकर 15 मिनट पर टॉस
मेलबर्न में खेले जाने वाले इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच में टॉस एक बजकर 15 मिनट पर होगा और मैच 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
31 Oct 2025, 12:56:48 PM IST
India vs Australia Live Score: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड टी20आई रिकॉर्ड की बात करें तो 32 मुकाबले अब तक दोनों देशों के बीच खेले गए हैं और इनमें से 20 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं। 11 मैचों में ही ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है, जो पिछला मैच था।
31 Oct 2025, 12:28:21 PM IST
India vs Australia Live Score: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस और तनवीर सांघा
भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा