India Test Squad Announcement: अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; टीम इंडिया का हुआ ऐलान; शुभमन गिल बने कप्तान India Test Squad Announcement for England tour live update bcci new captain shubhman gill rishabh pant - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIndia Test Squad Announcement: अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; टीम इंडिया का हुआ ऐलान; शुभमन गिल बने कप्तान

India Test Squad Announcement: अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; टीम इंडिया का हुआ ऐलान; शुभमन गिल बने कप्तान

India Test Squad Announcement For England Tour Updates- अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

India Test Squad Announcement: अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; टीम इंडिया का हुआ ऐलान; शुभमन गिल बने कप्तान

भारत का इंग्लैंड दौरा स्क्वॉड ऐलान

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sat, 24 May 2025 03:10 PM
हमें फॉलो करें
हाइलाइट्स
  • 24 May 2025, 01:47:07 PM IST

    India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे सभी 5 टेस्ट

  • 24 May 2025, 01:45:26 PM IST

    India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने अप्रैल में संपर्क किया था

  • 24 May 2025, 01:43:56 PM IST

    India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन?

  • 24 May 2025, 01:37:32 PM IST

    India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

  • 24 May 2025, 12:54:52 PM IST

    India Test Squad for England 2025 Live- 16 में से इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की

  • 24 May 2025, 12:47:28 PM IST

    India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर कैसा है भारत का शेड्यूल

  • 24 May 2025, 12:15:20 PM IST

    India Test Squad for England 2025 Live- डेढ बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान

India Test Squad Announcement For England Tour Updates- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया है। टेस्ट टीम में करुण नायर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

24 May 2025, 02:10:01 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई खत्म

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो चुकी है। इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे।

24 May 2025, 01:55:15 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- रिटायरमेंट पर्सनल फैसला

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- अजीत अगरकर गौतम गंभीर की बात दोहराते हुए कहा, "संन्यास लेना व्यक्तिगत निर्णय है।" रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा, "वे टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी थे। उनकी जगह लेना बहुत बड़ी बात है।"

24 May 2025, 01:47:07 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे सभी 5 टेस्ट

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे, अजीत अगरकर ने पुष्टि की। मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि केवल समय ही बताएगा कि बुमराह चार या तीन कितने टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिजियो और पूरा मैनेजमेंट बुमराह के कार्यभार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करेगा।

24 May 2025, 01:45:26 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने अप्रैल में संपर्क किया था

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- अजीत अगरकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान ने अप्रैल में उनसे संपर्क किया था और कहा था कि वह लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि वह टेस्ट से दूर रहना चाहते थे।

24 May 2025, 01:43:56 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन?

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- अजीत अगरकर ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को अनफिट घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि चयन समिति उन्हें टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल विभाग से फीडबैक मिलने के बाद उन्होंने उन्हें टीम में नहीं चुना।

24 May 2025, 01:37:32 PM IST

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

India Test Squad Announcement For England Tour Live Updates- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

24 May 2025, 01:25:26 PM IST

India Test Squad Announcement Live: चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई खत्म

India Test Squad Announcement Live: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की मीटिंग बीसीसीआई हेडक्वार्टर में खत्म हो चुकी है। कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अगरकर आएंगे।

24 May 2025, 01:20:35 PM IST

India Test Squad Announcement Live: भारत का WTC 2025-27 का शेड्यूल कैसा है?

India Test Squad Announcement Live: भारत का इंग्लैंड दौरा - 5 टेस्ट - जून-अगस्त 2025

वेस्टइंडीज का भारत दौरा - 2 टेस्ट - अक्टूबर 2025

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - 2 टेस्ट - नवंबर-दिसंबर 2025

भारत का श्रीलंका दौरा - 2 टेस्ट - जून 2026

भारत का न्यूजीलैंड दौरा - 2 टेस्ट - अक्टूबर-नवंबर 2026

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 टेस्ट - जनवरी-फरवरी 2027

24 May 2025, 01:12:37 PM IST

India Test Squad Announcement Live: शुभमन गिल को मिली कमान तो क्या बनेंगे भारत के सबसे युवा कप्तान?

India Test Squad Announcement Live: अगर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं तो वह 20 जून को 25 साल 258 दिन के होंगे। ऐसे में वह भारत के चौथे सबसे युवा कप्तान बनेंगे।

सचिन तेंदुलकर - 23 साल 169 दिन - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली - 10 अक्टूबर 1996

कपिल देव - 24 साल 48 दिन - भारत बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन - 23 फरवरी 1983

रवि शास्त्री - 25 साल 229 दिन भारत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई - 11 जनवरी 1988

24 May 2025, 12:54:52 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- 16 में से इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की

India Test Squad for England 2025 Live- केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

24 May 2025, 12:52:26 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- क्या कुलदीप यादव की होगी वापसी

India Test Squad for England 2025 Live- रविचंद्रन अश्विन के रिटायर होने के बाद टीम में एक स्पिनर की जगह खाली है। जडेजा का साथ कुलदीप यादव अच्छा दे सकते हैं, हालांकि एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर का भी है जो अश्विन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

24 May 2025, 12:47:28 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर कैसा है भारत का शेड्यूल

India Test Squad for England 2025 Live- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, 20-24 जून 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट, 2-6 जुलाई 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट, 10-14 जुलाई 2025 - लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई - 4 अगस्त 2025 - द ओवल, लंदन

24 May 2025, 12:43:06 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- शुभमन गिल का प्रदर्शन

टेस्ट में शुभमन गिल - MT: 32; रन: 1893; औसत: 35.05; 100s: 5; 50s: 7

इंग्लैंड में शुभमन गिल: MT: 3; रन: 88; औसत: 14.66; 50s: 0

24 May 2025, 12:32:31 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- अजीत अगरकर समेत सभी चयनकर्ता पहुंचे बीसीसीआई हेडक्वार्टर

India Test Squad for England 2025 Live- अजीत अगरकर समेत टीम इंडिया के सभी चयनकर्ता बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में मीटिंग शुरू होगी, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान किया जाएगा। अब देखना होगा कि यह मीटिंग कितनी लंबी चलती है।

24 May 2025, 12:15:20 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- डेढ बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान

India Test Squad for England 2025 Live- ताजा अपडेट्स यह हैं कि डेढ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी और इस दौरान नए कप्तान के साथ स्क्वॉड का ऐलान होगा। शुभमन गिल को कप्तानी का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

24 May 2025, 12:08:27 PM IST

India Test Squad for England 2025 Live- मोहम्मद शमी का चयन भी तय नहीं

India Test Squad for England 2025 Live- इंग्लैंड दौरे पर भी फिटनेस के चलते मोहम्मद शमी का चयन तय नहीं है। दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया है कि शमी लंबा स्पेल डालने में अभी सक्षम नहीं है। ऐसे में बोर्ड उनकी जगह कोई नए गेंदबाज का चयन कर सकता है।

24 May 2025, 11:43:14 AM IST

India Test Squad for England 2025 Live- कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन?

India Test Squad for England 2025 Live- सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टेस्ट टीम का नंबर-4 का भार काफी सालों तक संभाला, मगर अब टीम इंडिया को नए चहरे के तलाश है। इस पोजिशन के लिए श्रेयस अय्यर या फिर करुण नायर को मौका मिल सकता है। अगर गिल नंबर-4 पर आते हैं तो तीन पर कौन बैटिंग करेगा?

24 May 2025, 11:08:58 AM IST

India Test Squad Announcement Live Updates- शुभमन गिल, ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह कौन बनेगा कप्तान?

India Test Squad Announcement Live Updates- रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कौन टेस्ट टीम की कमान संभालेगी? शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मुख्य दावेदार है। गिल के कप्तान बनने की संभावनाएं अधिक है।

24 May 2025, 10:15:29 AM IST

India Test Squad Announcement Live Updates- कब होगा टीम इंडिया का ऐलान

India Test Squad Announcement Live Updates- मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज यानी 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई तय समय नहीं बताया जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि साढ़े 12 बजे के बाद कभी भी स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, IPL 2025 Final Live, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |