Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India ODI Schedule Till World Cup 2027 Rohit Sharma and Team to play 9 Series and 27 Matches Full List of Matches and Da

World Cup 2027 तक ऐसा है टीम इंडिया का ODI शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट

  • वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल कैसा है? ये जान लीजिए। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 9 सीरीज और 27 मैच खेलने वाली है। आप मैचों और तारीखों की पूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
World Cup 2027 तक ऐसा है टीम इंडिया का ODI शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट में भारत का निशाना 2027 का वनडे विश्व कप होगा। ऐसे में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2027 तक का ODI शेड्यूल कैसा है, ये जान लीजिए। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगले आईसीसी वनडे टूर्नामेंट कुल 9 सीरीज खेलनी हैं, जिनमें 27 मैच शामिल हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के नजदीक कुछ और वनडे मैच शेड्यूल किए जा सकते हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कई महीने बाद तक भारत को एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है। ऐसे में जान लीजिए कि 2027 तक टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल कैसा है और किस टीम से कब भारत को भिड़ना है।

2027 का वनडे विश्व अक्टूबर से दिसंबर के आसपास होगा। इससे पहले भारतीय टीम भरपूर मुकाबले खेलने वाली है। 2023 वनडे विश्व कप के बाद बहुत कम वनडे मैच खेले गए। ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 के बाद वनडे मैचों की भरमार होगी। रोहित शर्मा और उनकी टीम 2027 विश्व कप से पहले 27 वनडे मैचों में हिस्सा लेगी। 8 टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज भारत को खेलनी है। एक देश के खिलाफ भारत दो बार सीरीज खेलेगा।

ये भी पढ़ें:मुझे भेदभाव का सामना करना पड़ा, मेरा करियर बर्बाद हो गया; पूर्व क्रिकेटर का दावा

भारत आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ एक-एक सीरीज खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड के साथ दो बार वनडे सीरीज खेलेगा। नौ सीरीज में से भारत छह सीरीज अपने घर पर खेलेगा, जबकि बाकी सीरीज देश के बाहर आयोजित होंगी। इसकी शुरुआत अगस्त में बांग्लादेश के दौरे से होगी, जो इसी साल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर 2025 में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद जून में अफगानिस्तान से भारत को तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। जुलाई 2026 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी। सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत का दौरा करना है। अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड से घर पर ही वनडे सीरीज होगी। दिसंबर 2026 में श्रीलंका की टीम की मेजबानी भारत वनडे सीरीज के लिए करेगा।

2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल (FTP और संभावित)

समयटीमकहांODI मैच
अगस्त 2025बांग्लादेशबाहर3
अक्टूबर-नवंबर 2025ऑस्ट्रेलियाबाहर3
नवंबर-दिसंबर 2025साउथ अफ्रीकाघर3
जनवरी 2026न्यूजीलैंडघर3
जून 2026अफगानिस्तानघर3
जुलाई 2026इंग्लैंडबाहर3
सितंबर-अक्टूबर 2026वेस्टइंडीजघर3
अक्टूबर-नवंबर 2026न्यूजीलैंडघर3
दिसंबर 2026श्रीलंकाघर3
अगला लेखऐप पर पढ़ें