Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Yashasvi Jaiswal Highest individual scores for India ending in a run out Sanjay Manjrekar Rahul Dravid

यशस्वी जायसवाल से भी बदकिस्मत रहे ये 2 खिलाड़ी; दोहरा शतक बनाकर हो चुके हैं रन आउट

संक्षेप: यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 175 के स्कोर पर रन आउट हुए। वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए। मगर भारतीय क्रिकेट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोहरा शतक लगाकर भी रन आउट हो चुके हैं।

Sat, 11 Oct 2025 12:07 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
यशस्वी जायसवाल से भी बदकिस्मत रहे ये 2 खिलाड़ी; दोहरा शतक बनाकर हो चुके हैं रन आउट

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर के तीसरे दोहरे शतक से चूक गए। वह 175 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। जायसवाल को उनका ये रनआउट काफी लंबे समय तक चुभने वाला है। मगर आज हम आपको दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने के बाद रन आउट हुए हैं। यह दो खिलाड़ी संजय मांजरेकर और राहुल द्रविड़ हैं। मांजरेकर के नाम बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाकर रनआउट होने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:यशस्वी जायसवाल के रनआउट में किसकी गलती? दोहरे शतक से चूके; गिल दिखे मायूस

संजय मांजरेकर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में हुए टेस्ट में 218 रन बनाकर रनआउट हुए थे। यह किसी भी भारतीय द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनआउट होने से पहले बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं राहुल द्रविड़ की बात करें तो वह 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 217 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए थे।

यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाकर रन आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। दूसरे और तीसरे पायदान पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ 217 रनों के अलावा 180 रन बनाकर भी रन आउट हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बतौर कप्तान गिल ने पूरे किए 1000 रन, रोहित शर्मा और सौरव गांगुली रह गए पीछे

सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रन आउट होने वाले भारतीय-

218- संजय मांजरेकर बनाम पाक लाहौर 1989

217- राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड द ओवल 2002

180- राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001

175- यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2025

155- विजय हजारे बनाम इंग्लैंड मुंबई बीएस 1951

144- राहुल द्रविड़ बनाम एसएल कानपुर 2009

बात भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की करें तो, दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 427 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल शतक की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। वह 75 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की नजरें दूसरे दिन के आखिरी सेशन में पारी घोषित करने पर हो सकती है।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |