Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs wi Shubman gill lauds ravindra Jadeja performance ahead of West Indies series He has been in tremendous form
उनके जैसा खिलाड़ी...शुभमन गिल ने रविंद्र जडेजा पर जताया भरोसा, जानिए तारीफ में क्या कहा

उनके जैसा खिलाड़ी...शुभमन गिल ने रविंद्र जडेजा पर जताया भरोसा, जानिए तारीफ में क्या कहा

संक्षेप: शुभमन गिल ने कहा है कि विपक्षी टीम के लिए रविंद्र जडेजा को भारतीय सरजमीं पर खेलना मुश्किल रहता है। उन्होंने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है।

Wed, 1 Oct 2025 07:43 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर ने पिछले कुछ सालों में भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय टेस्ट टीम करीब दो महीने के ब्रेक के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा, ''मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में, जिस तरह की फॉर्म उन्होंने दिखाया है, हम हमेशा जानते हैं कि जड्डू भाई को भारत में खेलना हमेशा मुश्किल पहलू रहा है। (विपक्षी टीम के लिए)। जिस तरह की फॉर्म उन्होंने बैट से दिखाया है, और यही वजह है कि वह टेस्ट मैचों में छठे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। मुझे लगता है कि पिछले दो सालों में वह जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने हमें उन परिस्थितियों से बाहर निकाला है, जहां हम थोड़ी मुश्किल में थे, और उनके जैसा खिलाड़ी जिसके पास इतना अनुभव है और इतने लंबे समय तक इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाना वाकई कमाल की बात है।''

रविंद्र जडेजा को आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं, उनको इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ था। रविंद्र जडेजा ने 85 मैचों में 37.73 के औसत से 3886 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने 330 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 पांच विकेट हॉल लिए हैं।

ये भी पढ़ें:गिल ने काफी देर तक की बैटिंग प्रैक्टिस, बुमराह, कुलदीप और अक्षर भी रहे मौजूद

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे। उन्होंने पांच मैचों में 86 के औसत से 516 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने पाच अर्धशतक और एक शतक लगाया।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |