Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Kuldeep Yadav equals world record with 5-wicket haul Most five fers by left arm wrist spinners Tests

कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल के साथ की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ कहर बनकर टूटे

संक्षेप: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पंजा खोला। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां 5 विकेट हॉल है। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज को 248 पर समेटा।

Sun, 12 Oct 2025 01:19 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल के साथ की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ कहर बनकर टूटे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेहमानों को 248 के स्कोर पर ढेर किया। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 518 रन बोर्ड पर लगाए थे। कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का 5वां पंजा खोला, जिसके दम पर टीम इंडिया पहली पारी के बाद 270 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रही। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देकर एक बार फिर बैटिंग करने को कहा है। कुलदीप यादव ने इस 5 विकेट के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने का। कुलदीप यादव ने अपने करियर का 5वां फाइफर लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डले की बराबरी कर ली है। हालांकि इनिंग के मामले में कुलदीप जॉनी वार्डले से काफी आगे हैं।

कुलदीप यादव ने अपना 5वां फाइव विकेट हॉल मात्र 15वें टेस्ट में लिया, जबकि जॉनी वार्डले को ऐसा करने के लिए 28 मैच लगे थे। लिस्ट में साुउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स भी हैं जिन्होंने 45 मैचों में 4 बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया था।

ये भी पढ़ें:वेस्टइंडीज की एक और करारी हार की लिख गई कहानी, दिल्ली में इंडिया ने दिया फॉलोऑन

कुलदीप यादव के 5 विकेट हॉल की बात करें तो उनका पहला पंजा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खुला था, इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कहर बरपा चुके हैं।

टेस्ट में कुलदीप यादव के लिए पांच विकेट हॉल

2018 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट

2019 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी

2022 बनाम बांग्लादेश, चटगाँव

2024 बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला

2025 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली*

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |