Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Has any team ever won a Test match after being forced to follow on The 148 year history will surprise you
IND vs WI: क्या फॉलोऑन के बाद किसी टीम ने जीता है टेस्ट मैच? चौंका देगा 148 साल का इतिहास

IND vs WI: क्या फॉलोऑन के बाद किसी टीम ने जीता है टेस्ट मैच? चौंका देगा 148 साल का इतिहास

संक्षेप: IND vs WI: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रनों की बढ़त हासिल की। जानिए, टेस्ट इतिहास में फॉलोऑन के बाद जीत का रिकॉर्ड कैसा है?

Sun, 12 Oct 2025 04:11 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। भारत ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 248 रन जुटाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रनों की बढ़त हासिल की। क्या फॉलोऑन के बाद किसी टीम ने टेस्ट मैच जीता है? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो इसका जवाब 'हां' है। हालांकि, 148 साल का टेस्ट इतिहास आपको चौंका देगा। टेस्ट में सिर्फ चार बार ही फॉलोऑन के बाद टीम ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने दो बार जबकि भारत और न्यूजीलैंड ने एक-एक मर्तबा यह कमाल किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम तब लागू होता है, जब किसी टीम को पहली पारी में 200 या उससे अधिक रनों की बढ़त मिलती है। बढ़त हासिल करने वाली टीम इस नियम के तहत फौरन विपक्षी टीम को दूसरी पारी खेलने के लिए मजबूर कर सकती है। टेस्ट में पहली बार फॉलोऑन इंग्लैंड ने खेला था और 10 रन से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 1894 में सिडनी के मैदान पर 586 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 261 रनों की बढ़त मिली और इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए 437 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रनों का लक्ष्य था लेकिन इंग्लैंड ने उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एक समय 130/2 का स्कोर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई। बॉबी पील (6/67) और जॉनी ब्रिग्स (3/25) ने कातिलाना गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दिखा गिल का सुपरमैन वाला अंदाज, पकड़ा चंद्रपॉल का अविश्वसनीय कैच

टेस्ट में दूसरी बार फॉलोऑन के बाद जीत भी इंग्लैंड ने हासिल की। इंग्लैंड ने 1981 में हेडिंग्ले में पहली पारी में 227 रनों से पिछड़ने के बाद 18 रनों से विजयी परचम फहराया। इयान बॉथम ने दूसरी पारी में नाबाद 149 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलटा। उनकी शानदार बैटिंग के दम पर इंग्लैंड को 129 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद, बॉब विलिस ने खतरनाक स्पेल डाला और ऑस्ट्रेलिया को 111 रनों पर ढेर कर दिया। विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे। यह एशेज की सबसे यादगार जीतों में से एक है। भारत ने साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया से फॉलोऑन मिलने के बाद 171 रनों से मैच जीता था। इसे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी टेस्ट जीतों में से एक माना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 274 रनों से पिछड़ने के बाद गजब का जज्बा दिखाया था।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, देखें कप्तानों की धाकड़ लिस्ट

भारत के लिए दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (180) ने ऐतिहासिक 376 रनों की साझेदारी की। भारत ने अपनी दूसरी पारी 657/7 के विशाल स्कोर पर घोषित की। ऑस्ट्रेलियाई ने 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम दबाव में बिखर गई। हरभजन सिंह ने 73 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि सचिन तेंदुलकर ने 31 रन खर्च करते हुए तीन शिकार किए। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन के बाद एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। 226 रनों से पिछड़ने के बाद केन विलियमसन (132) ने दूसरी पारी मे जबर्दस्त बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड की वापसी कराई। 258 रनों का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड ने अंत तक धैर्य बनाए रखा। नील वैगनर ने चार, टिम साउदी ने तीन और मैट हेनरी ने दो विकेट निकालकर इंग्लैंड को करीबी हार थमाई।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |