Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs WI Gautam Gambhir Jasprit Bumrah reaction On Shubman Gill winning the toss First Time in Test went viral

शुभमन गिल के टॉस जीतने पर वायरल हुआ गंभीर-बुमराह का रिएक्शन, पहली बार झोली में गिरा सिक्का

संक्षेप: शुभमन गिल ने अपने 7वें टेस्ट में टॉस जीतकर शर्मनाक रिकॉर्ड को खुद के नाम करने से बचा लिया है। टॉस जीतने से पहले बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बेवन कॉन्गडन के नाम है जिनकी झोली में 7 मैच के बाद सिक्का गिरा था। वहीं गिल लिस्ट में टॉम लेथम के साथ दूसरे पायदान पर है।

Fri, 10 Oct 2025 09:39 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल के टॉस जीतने पर वायरल हुआ गंभीर-बुमराह का रिएक्शन, पहली बार झोली में गिरा सिक्का

भारतीय कप्तान शुभमन गिल का आखिरकार टॉस हारने का सिलसिला टूट गया है। जून-जुलाई में हुए इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड दौरे पर भारत ने 5 टेस्ट खेले थे और हर एक मैच में उन्होंने टॉस हारा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अहमदाबाद में होम सीजन की शुरुआत अक्टूबर में की। उम्मीद थी कि समय के साथ गिल की किस्मत बदलेगी और सिक्का उनकी झोली में गिरेगा, मगर पहले टेस्ट में भी वह टॉस हार गए। लगातार 6 मैच में टॉस हारने के बाद आखिरकार गिल की किस्मत चमकी और सिक्का उनकी झोली में गिरा।

ये भी पढ़ें:भारत के नाम दर्ज हुआ WODI के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, SA ने रचा इतिहास

शुभमन गिल के टॉस जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन देखने वाला था।

ये भी पढ़ें:भारत के हाथ से फिसली नंबर-1 की गद्दी, साउथ अफ्रीका समेत ये टीमें टॉप-4 में

शुभमन गिल ने अपने 7वें टेस्ट में टॉस जीतकर शर्मनाक रिकॉर्ड को खुद के नाम करने से बचा लिया है। टॉस जीतने से पहले बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बेवन कॉन्गडन के नाम है जिनकी झोली में 7 मैच के बाद सिक्का गिरा था। वहीं गिल लिस्ट में टॉम लेथम के साथ दूसरे पायदान पर है।

टॉस जीतने से पहले कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट-

7 बेवन कॉन्गडन

6 टॉम लैथम

6 शुभमन गिल

शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पहले दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। हमारे लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। अपने प्रदर्शन को दोहराना और हर मैच में वही जोश बनाए रखना। हम अक्सर यही बात करते हैं और इस टेस्ट मैच में भी हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं। (कप्तान बनने पर) सच कहूं तो, ज्यादा कुछ नहीं। मैं अब भी वही इंसान हूं, लेकिन अब मुझ पर ज्यादा जिम्मेदारियां जरूर हैं। लेकिन मुझे जिम्मेदारियां पसंद हैं और मेरा भविष्य बहुत ही रोमांचक है (सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ने का)। हमारी टीम वही है।”

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |