Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Team India beat pakistan by 7 wickets in asia cup 2025 Kuldeep yadav suryakumar yadav Dubai

एशिया कप में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, सूर्या ब्रिगेड का रहा दबदबा

भारत ने एशिया कप के चर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है। भारत का अगला मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को होगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 Sep 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
एशिया कप में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, सूर्या ब्रिगेड का रहा दबदबा

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप के छठे मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत की एशिया कप में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में चार अंक के साथ टॉप पर मौजूद है और सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम किया।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। शुभमन गिल 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन बनाए। सूर्यकुमार और तिलक वर्मा (31 गेंद में 31 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। शिवम दुब ने नाबाद 10 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ भी नहीं मिलाया। भारत ने पहली वैध गेंद से ही दबाव बना दिया और सईम अयूब खाता खोले बिना हार्दिक पांड्या की गेंद पर प्वाइंट में बुमराह को कैच दे बैठे। बुमराह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले मोहम्मद हारिस (तीन) को पवेलियन भेजा। वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में खड़े पांड्या को कैच देकर लौटे।

साहिबजादा फरहान ने 44 गेंद में 40 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े लेकिन भारत के किसी स्पिनर का सामना नहीं कर पाए। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और उनमें तकनीक का भी अभाव नजर आया । फखर जमां (15 गेंद में 17 रन) ने अक्षर के सामने जोखिम उठाने का साहस किया हालांकि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका कैरियर रिकॉर्ड बेहतर रहा है। अक्षर के आते ही फखर ने उन्हें खराब शॉट खेला और लांग आन पर तिलक वर्मा को कैच दे दिया।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने IND vs PAK मैच में तोड़ा भुवी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

पाकिस्तानी कप्तान सलमान तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए जो गेंद की लैंग्थ और अतिरिक्त उछाल को भांप ही नहीं पाये । बायें हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को कुलदीप की गुगली ने परेशान किया । फरहान को भी कुलदीप ने रवाना किया। इसके साथ ही बहुदेशीय टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन जारी रहा है।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |