Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK R Ashwin made fun of Pakistan defeat gave this suggestion to Asia Cup organizers
पाकिस्तान की हार पर अश्विन ने लिए मजे, एशिया कप के आयोजकों को दिया ये सुझाव; इससे बढ़िया…

पाकिस्तान की हार पर अश्विन ने लिए मजे, एशिया कप के आयोजकों को दिया ये सुझाव; इससे बढ़िया…

संक्षेप: अश्विन ने भी पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ाई। उन्होंने यहां तक एशिया कप के आयोजकों को सजेशन दे दिया कि अगली बार उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज करानी चाहिए, वो इससे रोमांचक होगी।

Mon, 15 Sep 2025 12:00 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के 6ठे मुकाबले में बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान किसी भी डिपार्टमेंट में भारत के आगे नहीं टिक पाया। ऐसे में पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भी पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ाई। उन्होंने यहां तक एशिया कप के आयोजकों को सजेशन दे दिया कि अगली बार उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज करानी चाहिए, वो इससे रोमांचक होगी। बता दें, अश्विन पहले ही एशिया कप के कॉम्पिटिशन पर सवाल उठा चुके हैं। उनका मानना है कि भारत को इस टूर्नामेंट में अपनी ए टीम ही भेजनी चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें; PAK को रौंदकर भारत बना नंबर-1

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शायद एशिया कप के आयोजकों को अगली बार भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच कराने चाहिए। मुझे लगता है कि भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला काफी कड़ा होगा।"

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वाकई बहुत दुख है। उनके पास दुनिया की सभी क्रिकेट लीग में खेलने का मौका नहीं है। वे ज्यादातर लीग में अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मैं इन राजनीतिक बातों में ज्यादा नहीं पड़ूंगा। पाकिस्तान के लिए, मुझे लगता है कि सिर्फ सैम अयूब ही शानदार मिजाज के हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की, खासकर जिस तरह से उन्होंने शुभमन गिल और तिलक वर्मा के विकेट लिए। यह कमाल का था, लेकिन सैम अयूब के अलावा, मुझे नहीं लगता कि इस पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोई खास क्लास है।”

ये भी पढ़ें:सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को दिया नया नाम 'पोपटवाड़ी', जानें क्या है इसका मतलब?

अश्विन ने आगे कहा, “जाहिर है, भारत हर लिहाज से एक अलग लीग में है -व्यावहारिक रूप से, तकनीकी रूप से और रणनीतिक रूप से- इसलिए तुलना करना बहुत अनुचित है।”

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |