Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK final If Suryakumar Yadav agrees with Sunil Gavaskar, Pakistan will be in trouble today
सूर्यकुमार यादव ने मानी सुनील गावस्कर की बात तो आज पाकिस्तान की खैर नहीं! IND vs PAK फाइनल से पहले मिला ब्रह्म ज्ञान

सूर्यकुमार यादव ने मानी सुनील गावस्कर की बात तो आज पाकिस्तान की खैर नहीं! IND vs PAK फाइनल से पहले मिला ब्रह्म ज्ञान

संक्षेप: सूर्यकुमार यादव का बल्ला एशिया कप 2025 में शांत रहा है, अभी तक 6 मैचों में भारतीय कप्तान ने 71 ही रन बनाए हैं। ऐसे में सुनील गावस्कर ने उन्हें ब्रह्म ज्ञान दिया है। अगर सूर्या ने गावस्कर की बात मानी तो आज फाइनल में पाकिस्तान की खैर नहीं।

Sun, 28 Sep 2025 01:22 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 का फाइनल आज यानी रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 2 बार धूल चटा चुकी है, ऐसे में उनकी नजरें सलमान आगा की टीम पर तीसरा और आखिरी वार करने पर होगी। हालांकि सूर्यकुमार यादव पर एक बार फिर हर किसी की निगाहें रहेगी। भारतीय कप्तान का बल्ला एशिया कप 2025 में शांत रहा है, उन्होंने अभी तक 6 मैचों में मात्र 71 रन बनाए हैं। इनमें से 47 रन तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बनाए। हालांकि इसके बाद वह फॉर्म खो बैठे। ऐसे में सुनील गावस्कर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव को ब्रह्म ज्ञान दिया है।

ये भी पढ़ें:एशिया कप फाइनल में आज IND vs PAK भिड़ंत, जानें फ्री में कैसे उठाएं लुत्फ

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहाल, "वह निस्संदेह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं बस यही कहूंगा कि वह मैदान पर तीन-चार गेंदें खेलकर परिस्थितियों का जायजा लें—तेज, उछाल या टर्न की जाच करें। डगआउट से देखना और मैदान पर कदम रखना बहुत अलग अनुभव हो सकता है।"

गावस्कर ने आगे कहा, "कभी-कभी, अगर कोई बल्लेबाज आगे होता है, तो ऐसा लग सकता है कि पिच में कुछ भी नहीं है, लेकिन अपना स्वाभाविक खेल खेलने से पहले परिस्थितियों का अंदाजा लगाने के लिए कुछ गेंदें खेलना हमेशा बेहतर होता है।"

ये भी पढ़ें:शर्मा से लेकर बुमराह तक...ये 5 प्लेयर लगा सकते हैं फाइनल में पाकिस्तान की लंका

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में लय पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद खोई। दरअसल, ओमान के खिलाफ अगले मुकाबले में बाकी बल्लेबाजों को मौका देने के लिए वह 10वें नंबर तक बैटिंग करने नहीं आए। इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में बिना खाता खोले आउट हुए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 तो श्रीलंका के खिलाफ 12 रन बनाए।

किसी भी बड़े खिलाड़ी को मैच टाइम की जरूरत होती है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव को भी समझना होगा कि अगर वह कुछ देर क्रीज पर बिताते हैं तो पाकिस्तान की खैर नहीं होगी।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |