Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK DJ mistakenly played This Song instead of Pakistan national anthem players left shocked Viral Cricket Video
पाकिस्तान के राष्ट्रगान के साथ हुआ 'खेला', डीजे ने बजाया ऐसा सॉन्ग; खिलाड़ियों के उड़े तोते- VIDEO

पाकिस्तान के राष्ट्रगान के साथ हुआ 'खेला', डीजे ने बजाया ऐसा सॉन्ग; खिलाड़ियों के उड़े तोते- VIDEO

संक्षेप: डीजे ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गलती से पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह एक सॉन्ग बजा दिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी सॉन्ग बजने पर चौंक गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

Sun, 14 Sep 2025 10:46 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टी20 एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराईं, जिसमें भारत ने 7 विकेट से बाजी मारी। भारत ने 128 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। मैच शुरू होने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रगान के साथ 'खेला' होता हुआ नजर आया। दरअसल, डीजे ने स्टेडियम में पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह एक सॉन्ग बजा दिया। डीजे ने 'जलेबी बेबी' सॉन्ग बजाया, जिसे सुनकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के तोते उड़ गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने देश का राष्ट्रगान बजने के इंतजार में खड़े हैं। हालांकि, राष्ट्रगान की जगह पॉप सॉन्ग बजने लगता है। पाकिस्तानी खिलाड़ी फौरन चौंक जाते हैं और इधर-उधर देखने लगते हैं। डीजे कुछ ही पलों में अपनी गलती सुधारकर पाकिस्तान का राष्ट्रगान लगाता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और उसके खिलाड़ियों के खूब मजे ले रहे। इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद यह पहली बार है जब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत किसी क्रिकेट मैच में आमने-सामने हुए।

ये भी पढ़ें:IND vs PAK 'बॉयकॉट' कैंपेन से घबराए भारतीय खिलाड़ी, गंभीर के पास पहुंचे SKY-गिल

बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने रविवार को एशिया कप ग्रुप ए मुकाबले के टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों से पहले सिक्का उछालने के दौरान खेल भावना के अंतर्गत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है, लेकिन कोई नियम नहीं है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और दोनों ने एक दूसरे से नजरें भी नहीं मिलाईं। दोनों कप्तानों ने जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को अपनी टीम की शीट सौंपी, सिक्का उछाल रहे टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात की और अपनी दिशाओं में वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने IND vs PAK मैच में तोड़ा भुवी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हर टूर्नामेंट के अपने नियम और कायदे होते हैं। कुछ टूर्नामेंट ऐसे भी होते हैं जिसमें प्रोटोकॉल के अंतर्गत टॉस के समय हाथ मिलाना जरूरी होता है। रिकॉर्ड के लिए सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच के टॉस के दौरान भी यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम से हाथ नहीं मिलाया था।’’ पिछले महीने भारत ने एक नयी खेल नीति की घोषणा की जिसके अंतर्गत उसकी टीमों और खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी लेकिन वे बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक दूसरे से खेल सकते हैं।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |