Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak asia cup 2025 batter Saim Ayub hints pakistan cricket team planing for team combination ahead od india match
एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ क्या प्लान कर रहा पाकिस्तान, सईम अयूब ने दिया हिंट

एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ क्या प्लान कर रहा पाकिस्तान, सईम अयूब ने दिया हिंट

संक्षेप: सईम आयूब ने भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के टीम संयोजन को लेकर हिंट दिया है। उन्होंने कहा है कि कोच परिस्थितियों का आकलन करेंगे, उसके बाद प्लेइंग इलेवन का निर्णय लिया जाएगा।

Sat, 13 Sep 2025 06:03 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से हराया। पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार को भारत से होगा। ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने तीन स्पिनर सूफियान, अबरार और मोहम्मद नवाज को जगह दी थी, जबकि सईम अयूब ने दो ओवर डाले थे। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में स्पिनरों के ऊपर ज्यादा भरोसा जता रही है और इस वजह से भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी पाकिस्तान यही रणनीति अपना सकता है। हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम मुकाबले के दिन पहले पिच और परिस्थितियों का आकलन करेगा और फिर यह निर्णय लेगा कि तीन स्पिनरों के साथ उतरना है या अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प लाना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सैम अयूब ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जैसा कि मैंने कहा, हम एक टीम के रूप में एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, और यह एक लंबी प्रक्रिया है, जहां हम एक-दूसरे का समर्थन करते रहते हैं ताकि खिलाड़ी आश्वस्त रहें और बदले में, हर कोई अलग-अलग समय पर मैच जीतने में योगदान दे। हमारे हाथ में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कौन आज मारेगा।''

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ पिछली बार खेले थे ये 5 स्टार खिलाड़ी, तीन ने लिया संन्यास

उन्होंने आगे कहा, ''दूसरी बात, टीम संयोजन के बारे में है, आप देख सकते हैं कि हम परिस्थितियों का आकलन करने की कोशिश करते हैं। मैच के दिन, सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पिच कैसी दिखती है। अगर पिच सूखी दिखती है, तो हमें लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे, इसलिए हम तीन स्पिनरों के साथ उतरते हैं। अगर हमें लगता है कि एक तेज गेंदबाज जरूरी है, तो कोच उसी के अनुसार फैसला लेते हैं।''

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |