46 पर टीम सिमटी तो गंभीर की हुई किरकिरी, एक दिन में 400 रन बनाने वाले बयान पर खूब बने मीम्स
- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच गौतम गंभीर का वो बयान वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं, जो दिन में 400 रन बनाए और दो दिन डिफेंड कर ले।
भारतीय टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और टेस्ट ड्रॉ करने के लिए दो दिन तक बल्लेबाजी कर सके। ऐसे में जब भारत 46 रनों पर ही ढेर हो गया था, तो उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं।
मैट हेनरी और विलियम ओ राउरकी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी। भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट हो गई थी। इससे पहले भारत में उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था। भारत के इस प्रदर्शन के बाद गंभीर का प्रेस कॉन्फ्रेंस का बयान काफी वायरल हुआ है और सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने हैं।
भारतीय कोच गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले बेंगलुरु में कहा था, ''हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और टेस्ट ड्रॉ करने के लिए दो दिन तक बल्लेबाजी कर सके। इसी को आप विकास कहते हैं, इसे ही आप अनुकूलन कहते हैं और इसे आप टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। यदि आप केवल एक ही तरीके से खेलते हैं, तो विकास नहीं होता''
उन्होंने कहा, ''हम चाहते हैं कि लोग आक्रामक हों, हम चाहते हैं कि लोग मैदान पर जाकर अपना स्वाभाविक खेल खेलें। अगर वे एक दिन में 400-500 रन बना सकते हैं, तो क्यों नहीं हम इसी तरह खेले। अधिक जोखिम, अधिक इनाम, अधिक जोखिम, अधिक असफलता। ऐसे दिन भी आएंगे जब हम 100 रन पर सिमट जाएंगे, लेकिन हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते रहेंगे''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।