IND vs NZ Final batting coach Sitanshu Kotak rejects Dubai advantage criticism ahead of Champions Trophy final भारतीय कोच सितांशु कोटक ने आलोचकों को लताड़ा, कहा- अगर आप अच्छा नहीं खेलते तो शिकायत नहीं कर सकते, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Final batting coach Sitanshu Kotak rejects Dubai advantage criticism ahead of Champions Trophy final

भारतीय कोच सितांशु कोटक ने आलोचकों को लताड़ा, कहा- अगर आप अच्छा नहीं खेलते तो शिकायत नहीं कर सकते

  • भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का मानना है कि जब टीम ने मैच जीत लिए, तब लोगों को लगा कि भारतीय टीम को फायदा मिल रहा। कोच ने कहा कि वह शेड्यूल के हिसाब खेले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय कोच सितांशु कोटक ने आलोचकों को लताड़ा, कहा- अगर आप अच्छा नहीं खेलते तो शिकायत नहीं कर सकते

बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय तक रहने से भारत को कोई फायदा नहीं हुआ और इस तरह की आलोचनाएं तभी शुरू हुईं जब टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जीतने शुरू किए। भारत रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत ने टूर्नामेंट में अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं।

कोटक ने भारत के नेट सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा, ''मुझे समझ में नहीं आता कि हमें इस (पिच) से क्या फायदा मिलता है। जब हमने मैच जीत लिए तो लोगों को लगा कि भारत को फायदा मिला। मुझे नहीं पता कि इसके बारे में क्या कहूं। हम सिर्फ ड्रॉ के अनुसार खेले।''

कोटक ने कहा कि पिच की प्रकृति चाहे जो भी हो, टीम को मैच जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि एक मैच में, आपको हर दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। अगर आप अच्छा नहीं खेलते हैं तो आप शिकायत नहीं कर सकते। और अगर आप अच्छा खेलते हैं तो यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि आपको फायदा हुआ या नहीं।''

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें सिर्फ इसलिए फायदा मिल रहा है क्योंकि हम यहां अभ्यास कर रहे हैं और हम यहां मैच खेल रहे हैं।'' कोटक ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के विचार से सहमत होते ही दोहराया कि ट्रेनिंग की सुविधा और डीआईसीएस में पिचों की प्रकृति काफी अलग थी।

उन्होंने कहा, ''हम निश्चित रूप से अलग-अलग विकेट पर अभ्यास करते हैं। हम थोड़ी अलग पिच पर मैच खेल रहे हैं। हम सभी यह जानते हैं। सिर्फ यही चीज है कि हम यहां खेला। लेकिन ड्रॉ ऐसा ही होता है। इसलिए इसमें और कुछ नहीं हो सकता।''

ये भी पढ़ें:अबरार ने कोहली को छक्का मारने के लिए था उकसाया,पूर्व कप्तान के जवाब ने जीता दिल

उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि यहां आने के बाद उन्होंने कुछ बदल दिया और फायदा उठा लिया।'' कोटक ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि भारत ने कुछ दिन पहले ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की है। ​​सौराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए। हमें बस कोशिश करनी चाहिए और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहिए। पिछले मैच के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है। हमें सोचना होगा कि नौ मार्च को क्या करना है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |