Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Bengaluru Weather Forecast 20th October India vs New Zealand Today Rain Prediction M Chinnaswamy Stadium

IND vs NZ Bengaluru Weather: बेंगलुरु के मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, क्या होगा कोई कमाल?

  • IND vs NZ Bengaluru Weather Forecast 20th October- बेंगलुरु में आज यानी 20 अक्टूबर को बारिश होने के 80 प्रतिशत चांसेस है, ऐसे में इसका असर मैच पर पड़ सकता है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की दरकार है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

IND vs NZ Bengaluru Weather Forecast 20th October- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में जारी है। मैच का आज पांचवा और निर्णायक दिन है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 107 रनों की दरकार है, वहीं भारत को 10 विकेट चाहिए। न्यूजीलैंड मैच में फिलहाल भारत से काफी आगे दिखाई दे रहा है क्योंकि उनके सामने एक आसान सा लक्ष्य है। ऐसे में भारतीय फैंस इंद्रदेव से आस लगाए बैठे हैं। अगर बारिश की वजह से आखिरी दिन धुलता है तो मैच ड्रॉ हो जाएगा और दोनों टीमों के बीच डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 4-4 अंक बांटे जाएंगे। तो आईए जानते हैं, आज यानी रविवार 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के मौसम का कैसा हाल रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:रमनदीप सिंह का यह कैच देख आप भी कहेंगे भई वाह! पाकिस्तानी भी दिखे हैरान

बेंगलुरु में आज इंद्रदेव होंगे मेहरबान

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज बेंगलुरु में बारिश होने के 80 प्रतिशत चांसेस है। पांचवे दिन का खेल सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9 से 10 बजे बारिश होने के 51 प्रतिशत चांसेस है। इसके बाद कुछ देर धूप खिलने की उम्मीद है, मगर दोपहर को एक बार फिर इंद्रदेव दस्तक देंगे।

प्रतिघंटे के हिसाब से बेंगलुरु में बारिश की संभावना

सुबह 9 बजे- 51 प्रतिशत

सुबह 10 बजे- 51 प्रतिशत

सुबह 11 बजे- 47 प्रतिशत

दोपहर 12 बजे- 45 प्रतिशत

दोपहर 1 बजे- 49 प्रतिशत

दोपहर 2 बजे- 51 प्रतिशत

दोपहर 3 बजे- 55 प्रतिशत

दोपहर 4 बजे- 39 प्रतिशत

शाम 5 बजे- 33 प्रतिशत

शाम 6 बजे- 39 प्रतिशत

ये भी पढ़ें:PAK को रौंदकर इमर्जिंग एशिया कप पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचा भारत

कैसा रहा अब तक का मुकाबला?

बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 46 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी के बाद भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत की 99 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया 462 रन बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड को बेंगलुरु टेस्ट जीतने के लिए 107 रनों का टारगेट मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें