शतक लगा ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर का भी दिल जीत लिया, 6 महीने पहले ही कहा था बेवकूफ
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की शतकीय पारी की तारीफ करते हुए शानदार बताया है। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने 178 गेंद में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 134 रन बनाए।

भारतीय टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक लगाया। मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऋषभ पंत का टेस्ट करियर में ये सातवां शतक है। पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में नाबाद शतक बनाया, इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े थे। ऋषभ पंत की पारी को सुनील गावस्कर ने तारीफ करते हुए शानदार बताया। हालांकि कुछ महीने पहले ही सुनील गावस्कर ने खराब शॉट खेलने पर पंत को लताड़ लगाई थी और बेवकूफ बताया था।
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की। सुनीव गावस्कर ने पंत के इस शतकीय पारी की प्रशंसा की है लेकिन 6 महीने पहले ही ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खराब शॉट खेलने पर सुनील गावस्कर ने उन्हें बेवकूफ कहा था। गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पंत के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने पर कहा था, ''बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ। वहां दो फील्डर खड़े हैं और फिर भी तुमने वो शॉट मारा। पिछला शॉट चूकने के बाद अब देखो तुम कहां आउट हुए। डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए। ये तो अपना विकेट फेंकना है। भारत के इस हालात में होने के बावजूद, आपको भी हालात को समझना होगा।''
हालांकि इस बयान के कुछ महीने बाद ही लीड्स में ऋषभ पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी पर सुनील गावस्कर ने कहा, ''हां, शानदार, शानदार, शानदार, इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।"
एशिया के बाहर एक ही टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों द्वारा शतक लगाने का यह चौथा मौका है। इससे पहले 1986 में सुनील गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। 2002 में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था और 2006 में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने ग्रॉस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि दोहराई थी।