शुभमन गिल के नाम 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 51 साल बाद किसी बल्लेबाज ने किया ऐसा
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है। 1990 में उन्होंने भारत के खिलाफ 456 रन बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। मगर गूच ने यह रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाया था।
एजबेस्टन में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बल्ले ने खूब आग उगली। पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए, वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली। इन दो धमाकेदार प्रदर्शन के बाद तो गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस कड़ी में उनके नाम दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गए हैं। यह रिकॉर्ड हैं एक टेस्ट मैच में बतौर नॉन ओपनर यानी गैर सलामी बल्लेबाज और नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का। आईए एक नजर शुभमन गिल के इन दोनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड पर डालते हैं-
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है। 1990 में उन्होंने भारत के खिलाफ 456 रन बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। मगर गूच ने यह रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाया था।
बात नोन ऑपनर खिलाड़ियों की करें तो शुभमन गिल 269 और 161 रनों की पारियों के साथ इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में गिल के बल्ले से कुल 430 रन निकले। वहीं बतौर नॉन ओपनर शुभमन गिल से पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 424 रन बनाए थे।
टेस्ट मैच में किसी गैर-ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा रन
430 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
424 - कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश, 2014
400 - ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड, 2004
वहीं बात नंबर-4 या उससे नीचे खेलने वाले बल्लेबाजों की करें तो यहां भी शुभमन गिल ने बाजी मारी है। 51 साल बाद गिल ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है। चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1974 में 380 रन बनाए थे, अब उनसे 50 रन ज्यादा बनाकर गिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
नंबर 4 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन
430 - शुभमन गिल🇮🇳 बनाम इंग्लैंड, 2025
380 - ग्रेग चैपल🇦🇺 बनाम न्यूजीलैंड, 1974
374 - महेला जयवर्धने🇱🇰 बनाम श्रीलंका, 2006