IND vs ENG Shubman Gill has 2 more world records after 51 years a batsman did this most runs in a test match शुभमन गिल के नाम 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 51 साल बाद किसी बल्लेबाज ने किया ऐसा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Shubman Gill has 2 more world records after 51 years a batsman did this most runs in a test match

शुभमन गिल के नाम 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 51 साल बाद किसी बल्लेबाज ने किया ऐसा

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है। 1990 में उन्होंने भारत के खिलाफ 456 रन बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। मगर गूच ने यह रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 July 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल के नाम 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड, 51 साल बाद किसी बल्लेबाज ने किया ऐसा

एजबेस्टन में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बल्ले ने खूब आग उगली। पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए, वहीं दूसरे इनिंग में उन्होंने 161 रनों की पारी खेली। इन दो धमाकेदार प्रदर्शन के बाद तो गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस कड़ी में उनके नाम दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गए हैं। यह रिकॉर्ड हैं एक टेस्ट मैच में बतौर नॉन ओपनर यानी गैर सलामी बल्लेबाज और नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का। आईए एक नजर शुभमन गिल के इन दोनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:गिल के 'राज' में भारत का कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बनाए 1000 रन

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है। 1990 में उन्होंने भारत के खिलाफ 456 रन बनाकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था। मगर गूच ने यह रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाया था।

बात नोन ऑपनर खिलाड़ियों की करें तो शुभमन गिल 269 और 161 रनों की पारियों के साथ इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में गिल के बल्ले से कुल 430 रन निकले। वहीं बतौर नॉन ओपनर शुभमन गिल से पहले एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 424 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:90 ओवर में 7 विकेट…भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन, बस बारिश ना फेर दे पानी

टेस्ट मैच में किसी गैर-ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा रन

430 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025

424 - कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश, 2014

400 - ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड, 2004

वहीं बात नंबर-4 या उससे नीचे खेलने वाले बल्लेबाजों की करें तो यहां भी शुभमन गिल ने बाजी मारी है। 51 साल बाद गिल ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है। चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1974 में 380 रन बनाए थे, अब उनसे 50 रन ज्यादा बनाकर गिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नंबर 4 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन

430 - शुभमन गिल🇮🇳 बनाम इंग्लैंड, 2025

380 - ग्रेग चैपल🇦🇺 बनाम न्यूजीलैंड, 1974

374 - महेला जयवर्धने🇱🇰 बनाम श्रीलंका, 2006