Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs ENG Rishabh pant comes to bat after sustained a nasty blow in his right foot watch video
फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, रन भी दौड़ रहे; मैदान पर हुआ जोरदार स्वागत

फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, रन भी दौड़ रहे; मैदान पर हुआ जोरदार स्वागत

संक्षेप: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को मैनचेस्टर में फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इस दौरान वह रन भी दौड़ रहे हैं। पंत पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

Thu, 24 July 2025 05:31 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। उनके अंदर देश के लिए खेलने का जुनून साफ दिख रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंत के हाथ में चोट लगी थी और वहां भी उन्होंने डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया था। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पंत चोटिल हो गए थे। उनके दाएं पैर में गंभीर चोट लगी है। हालांकि फ्रैक्चर होने के बाद भी भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत हुआ। दर्शकों ने खड़े होकर उनके जज्जे को सलाम किया। ऋषभ पंत गुरुवार को शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान उनके ड्रेसिंग रूम से मैदान तक पहुंचने का वीडियो सामने आाया है, जिसमें वह काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने भी उनकी पीठ थपथपाई।

बीसीसीआई ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें:अगले साल फिर इंग्लैंड में खेलेगा भारत, T20 और ODI सीरीज का शेड्यूल आया सामने

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी अंगुली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |