फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, रन भी दौड़ रहे; मैदान पर हुआ जोरदार स्वागत
संक्षेप: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को मैनचेस्टर में फ्रैक्चर के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इस दौरान वह रन भी दौड़ रहे हैं। पंत पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। उनके अंदर देश के लिए खेलने का जुनून साफ दिख रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंत के हाथ में चोट लगी थी और वहां भी उन्होंने डटकर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया था। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पंत चोटिल हो गए थे। उनके दाएं पैर में गंभीर चोट लगी है। हालांकि फ्रैक्चर होने के बाद भी भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत गुरुवार को बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत हुआ। दर्शकों ने खड़े होकर उनके जज्जे को सलाम किया। ऋषभ पंत गुरुवार को शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान उनके ड्रेसिंग रूम से मैदान तक पहुंचने का वीडियो सामने आाया है, जिसमें वह काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने भी उनकी पीठ थपथपाई।
बीसीसीआई ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।’’ बोर्ड ने कहा, ‘‘चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी अंगुली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।






