IND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी, ओली पोप ने ठोका शतक; भारत के हाथ लगे तीन विकेट IND vs ENG Live Score India vs England 1st Test Day 2 Scorecard Today Live Cricket Match Leeds Shubman Gill - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी, ओली पोप ने ठोका शतक; भारत के हाथ लगे तीन विकेट

IND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी, ओली पोप ने ठोका शतक; भारत के हाथ लगे तीन विकेट

India vs England 1st Test Day 2: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वापसी कर ली। बल्लेबाज ओली पोप ने टेस्ट करियक का नौवां शतक ठोका। हालांकि, पेसर जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला।

IND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी, ओली पोप ने ठोका शतक; भारत के हाथ लगे तीन विकेट

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव स्कोर

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 21 Jun 2025 11:57 PM
हमें फॉलो करें

India vs England 1st Test Day 2: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। लीड्स में भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में शनिवार को स्टंप्स तक 49 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन जोड़े। शुक्रवार को बैकफुट पर रही मेजबान टीम ने दूसरे दिन वापसी कर ली। ओली पोप (100*) शतक जड़कर नाबाद हैं। हैरी ब्रूक का खाता खुला बाकी है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला। उन्होंने जैक क्रॉली (4), जो रूट (28) और बेन डकेट (62) के रूप में इंग्लैंड को तीन झटके दिए। इससे पहले, कप्तान शुभमन गिल (147), विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) और ओपनर यशस्वी जायसवाल (101) के शतक के दम पर भारत ने अच्छा स्कोर बनाया। केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया। कमबैक टेस्ट में करुण नायर (0) का खाता नहीं खुला। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन भी शून्य पर पवेलियन लौटे। भारत के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट हासिल किए। ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। शुक्रवार को पहले दिन भारत ने तीन विकेट गंवाकर 359 रन बनाए थे। वहीं, शनिवार को भारत ने 112 रन जोड़कर सात विकेट गंवा दिए।

ENG 209/3 (49 ओवर)

IND 471/10 (113 ओवर)

21 Jun 2025, 11:51:40 PM IST

IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म

IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 49 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन जोड़ लिए हैं। पोप 100 रन बनाक नाबाद हैं।

21 Jun 2025, 11:36:33 PM IST

IND vs ENG Live Score: बुमराह ने रूट को भेजा पवेलियन

IND vs ENG Live Score: बुमराह ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने 47वें ओवर में जो रूट को नायर के हाथों लपकवाया। उन्होंने 58 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं। रूट ने पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की।

21 Jun 2025, 11:35:04 PM IST

IND vs ENG Live Score: ओली पोप ने ठोका नौवां शतक

IND vs ENG Live Score: ओली पोप ने 125 गेंदों में शतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक है। इंग्लैंड टीम 200 रनों के पार पहुंच गई है।

21 Jun 2025, 11:19:12 PM IST

IND vs ENG Live Score: शतक की दहलीज पर ओली पोप

IND vs ENG Live Score: ओली पोप शतक की दहलीज पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 111 गेंदों में 90 रन बटोर लिए हैं। उनके और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों से अधिक की साझेदारी हो गई है। रूट 23 के निजी स्कोर पर हैं।

21 Jun 2025, 10:52:22 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम पहुंची 150 के पार

IND vs ENG Live Score: 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 151/2 है। पोप 95 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहींं, जो रूट ने 35 गेंदों में 13 रन जोड़ लिए हैं।

21 Jun 2025, 10:24:52 PM IST

IND vs ENG Live Score: पोप और रूट ने संभाला मोर्चा

IND vs ENG Live Score: पोप और रूट ने मोर्चा संभाल रखा है। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पोप 80 गेंदों में 61 जबकि रूट 20 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

21 Jun 2025, 10:05:39 PM IST

IND vs ENG Live Score: डकेट बने बुमराह का शिकार

IND vs ENG Live Score: बुमराह ने भारत को बड़ी राहत दिलाई है। उन्होंने बेन डकेट को 29वें ओवर में बोल्ड किया। डकेट ने 94 गेदों 9 चौको के जरिए 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने ओली पोप (58*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। पोप का साथ देने के लिए जो रूट आए हैं।

21 Jun 2025, 09:47:47 PM IST

IND vs ENG Live Score: पोप ने भी जड़ी फिफ्टी

IND vs ENG Live Score: डकेट के बाद ओली पोप ने भी फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने तीसरे सेशन की पहली गेंद पर चौका लगाकर पचासा पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक है।

21 Jun 2025, 09:25:00 PM IST

IND vs ENG Live Score: टी ब्रेक तक इंग्लैंड टीम हावी

IND vs ENG Live Score: टी ब्रेक तक इंग्लैंड टीम हावी रही। दूसरा सेशन समाप्त होने पर इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर में एक विकेट पर 107 रन है। डकेट 76 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद हैं। ओली पोप ने 63 गेंदों में 48 रन जोड़ लिए हैं। दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

21 Jun 2025, 09:16:41 PM IST

IND vs ENG Live Score: बेन डकेट ने ठोका अर्धशतक

IND vs ENG Live Score: ओपनर बेन डकेट ने 68 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी है। पोप 47 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने 22वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया।

21 Jun 2025, 08:43:17 PM IST

IND vs ENG Live Score: पोप-डकेट ने भारत की बढ़ाई टेंशन

IND vs ENG Live Score: पोप और डकेट ने भारत की टेंशन बढ़ा रखी है। दोनों ने फिफ्टी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। पोप 34 और डकेट 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 72/1 है।

21 Jun 2025, 08:19:14 PM IST

IND vs ENG Live Score: 50 के पार पहुंची इंग्लैंड टीम

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का 10 ओवर के बाद स्कोर 50/1 है। भारत की दूसरे विकेट की तलाश जारी है। पोप 22 और डकेट 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21 Jun 2025, 07:52:51 PM IST

IND vs ENG Live Score: पांच ओवर का खत्म

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पारी में पांच ओवरों का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर 35 रन जुटाए। बेन डकेट औ ओली पोप 15-15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

21 Jun 2025, 07:32:20 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को पहले ओवर में झटका

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को पहले ओवर में झटका झटका लगा है। बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया। क्रॉली ने गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन स्लिप में करुण नायर के हाथों लपके गए। उन्होंने 6 गेंदों में चार रन बनाए।

21 Jun 2025, 07:22:45 PM IST

IND vs ENG Live Score: लीड्स में बारिश रुकी

IND vs ENG Live Score: लीड्स में बारिश रुक गई है। खेल भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा।

21 Jun 2025, 07:00:07 PM IST

IND vs ENG Live Score: लीड्स में बारिश ने डाला खाला

IND vs ENG Live Score: लीड्स में बारिश ने खलल डाल दिया है। मौसम बिगड़ने के कारण इंग्लैंड की पारी शुरू होने में देरी हो रही है। रनअप को भी कवर्स से ढका गया है।

21 Jun 2025, 06:35:22 PM IST

IND vs ENG Live Score: भारत की पहली 471 पर सिमटी

IND vs ENG Live Score: भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई है। प्रसिद्ध कृष्णा भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। उन्होंने तीन गेंदों में एक रन बनाया। उन्हें टंग ने बोल्ड किया। सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।

21 Jun 2025, 06:31:15 PM IST

IND vs ENG Live Score: जडेजा का भी नहीं चला बल्ला

IND vs ENG Live Score: रविंद्र जडेजा का भी बल्ला नहीं चला। वह 15 गेंदों में 11 रन ही बना सके। उन्होंने दो चौके लगाए। जडेजा को टंग ने 113वें ओवर में बोल्ड किया।

21 Jun 2025, 06:20:26 PM IST

IND vs ENG Live Score: जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट

IND vs ENG Live Score: भारत का आठवां विकेट जसप्रीत बुमराह के तौर पर गिरा है। वह शून्य पर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने 111वें ओवर में ब्रूक को कैच लपकवाया

21 Jun 2025, 06:17:36 PM IST

IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू

IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। रविंद्र जडेजा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए हैं। भारत की नजर अब 500 का आंकड़ा छूने पर होगी।

21 Jun 2025, 05:37:22 PM IST

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक की हुई घोषणा

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक की घोषणा हो गई है। पहला सेशन समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 108.4 ओवर में 457/7 है। भारत ने पहले सेशन में 95 रन जोड़कर चार विकेट खोए। शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134), करुण नायर (0) और शार्दुल ठाकुर (1) पवेलियन लौटे।

21 Jun 2025, 05:28:16 PM IST

IND vs ENG Live Score: पंत की पारी का हुआ अंत

IND vs ENG Live Score: भारत का छठा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा है। वह एलबीडब्ल्यू हुए। उनकी पारी का अंत जोश टंग ने किया। पंत ने 179 गेंदों में 134 रन जोड़े, जिसमें 12 चौके और 6 सिक्स शामिल हैं।

21 Jun 2025, 05:16:32 PM IST

IND vs ENG Live Score: करुण नायर हुए फुस्स

IND vs ENG Live Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। करुण नायर फुस्स हो गए हैं। वह कमबैक टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें बेन स्टोक्स ने ओली पोप के हाथों कैच कराया।

21 Jun 2025, 04:58:47 PM IST

IND vs ENG Live Score: कप्तान गिल बने बशीर का शिकार

IND vs ENG Live Score: भारत का चौथा विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा है। उन्होंने 227 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के के दम पर 147 रनों की पारी खेली। उन्हें शोएब बशीर ने 102वें ओवर में जोश टंग को कैच कराया। गिल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की।

21 Jun 2025, 04:43:24 PM IST

IND vs ENG Live Score: ऋषभ पंत ने ठोका सातवां टेस्ट शतक

IND vs ENG Live Score: ऋषभ पंत ने 146 गेंदों में शतक लगाया है। उन्होंने 100वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर सेंचुरी कंप्लीट की। यह उनका सातवां शतक टेस्ट शतक है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने छह शतक ठोके।

21 Jun 2025, 04:20:05 PM IST

IND vs ENG Live Score: सेंचुरी की ओर ऋषभ पंत

IND vs ENG Live Score: ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में सातवें शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह 131 गेंदों का सामना करने के बाद 84 रन बना चुके हैं। कप्तान गिल 139 रन बनाकर टिके हैं।

21 Jun 2025, 03:54:57 PM IST

IND vs ENG Live Score: 90 ओवर का खेल हुआ पूरा

IND vs ENG Live Score: भारतीय पारी में 90 ओवर का खेल पूरा हो गया है। भारत ने इस दौरान तीन विकेट के नुकसान पर 374 रन जोड़े। गिल 132 और पंत 74 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

21 Jun 2025, 03:34:48 PM IST

IND vs ENG Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू

IND vs ENG Live Score: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। गिल और पंत ने मोर्चा संभाल लिया है। ब्रायडन कार्से ने दिन का पहला ओवर डाला, जिसमें गिल के बल्ले से एक रन निकला। गिल 128 और पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

21 Jun 2025, 03:28:14 PM IST

IND vs ENG Live Score: 'पहले दिन इंग्लैंड को किया निराश'

ND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने कहा कि टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला कप्तान बेन स्टोक्स ने परिस्थितियों को देख कर लिया था मगर भारत की युवा ब्रिगेड ने अपने प्रतिभाशाली प्रदर्शन से उनके गेंदबाजों को अब तक निराश किया है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर हैरानगी जताई थी।

21 Jun 2025, 03:27:04 PM IST

IND vs ENG Live Score: 'शतक के साथ शुरुआत यादगार'

IND vs ENG Live Score: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट शतक को भारतीय क्रिकेट में एक नए युग का हिस्सा बताया। पहले दिन शतक लगाने वाले जायसवाल ने कहा कि इस तरह से दौरे की शुरुआत करना एक यादगार पल था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |