IND vs ENG : बड़े टारगेट के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ इतनी दूर भारत ind vs eng live score 2nd test day 4 india vs england live cricket Anderson Tendulkar Trophy updates gill pant - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIND vs ENG : बड़े टारगेट के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ इतनी दूर भारत

IND vs ENG : बड़े टारगेट के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ इतनी दूर भारत

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 Highlights: भारतीय टीम ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के तीन विकेट झटक लिए हैं। टीम को जीत के लिए सात विकेट चाहिए। वहीं इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 536 रन चाहिए।

IND vs ENG : बड़े टारगेट के सामने लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम, ऐतिहासिक जीत से सिर्फ इतनी दूर भारत

भारत बनाम इंग्लैंड

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 05 Jul 2025 11:35 PM
हमें फॉलो करें

Ind vs Eng 2nd Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से दूसरी पारी में आकाशदीप ने दो और सिराज को एक सफलता मिली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही है। टीम ने जैक क्रॉउली के रूप में पहला विकेट गंवाया। सिराज ने जैक को पवेलियन भेजा। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 25 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। स्टार बल्लेबाज जो रूट 16 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए भारत ने 608 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतकों की बदौलत 407 रन बनाए। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त मिली थी।

शनिवार को दूसरी पारी में करुण नायर 46 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। लोकेश राहुल ने 84 गेंद में 55 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। शुभमन गिल 162 गेंद में 161 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश कुमार एक रन ही बना सके। रविंद्र जडेजा 118 गेंद में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जोश टंग और शोएब ने 2-2 विकेट लिए।

england 2nd: 72/3

India 2nd innings: 427/6 d

5 Jul 2025, 11:13:55 PM IST

IND vs ENG live score: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 536 रन

IND vs ENG live score: इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 536 रन चाहिए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 15 और ओली पोप 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5 Jul 2025, 11:01:13 PM IST

IND vs ENG live score: इंग्लैंड ने 15 ओवर में बनाए 59 रन

IND vs ENG live score: इंग्लैंड ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। ब्रूक 8 और ओली पोप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5 Jul 2025, 10:43:07 PM IST

IND vs ENG live score: जो रूट लौटे पवेलियन

IND vs ENG live score: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। रूट ने 16 गेंद में 6 रन बनाए। आकाशदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

5 Jul 2025, 10:33:40 PM IST

IND vs ENG live score: आकाशदीप-सिराज ने भारत को दिलाई दमदार शुरुआत

IND vs ENG live score: मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने भारत को दूसरी पारी में दमदार शुरुआत दिलाई है। सिराज ने जैक क्रॉउली को और आकाशदीप ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शुरुआती 9 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट झटके हैं। भारत ने बॉलिंग में पहल बदलाव किया है और प्रसिद्ध को गेंद सौंपी है।

5 Jul 2025, 10:09:42 PM IST

IND vs ENG live score: आकाशदीप ने बेन डकेट को भेजा पवेलियन

IND vs ENG live score: आकाशदीप ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। डकेट 15 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। आकाशदीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

5 Jul 2025, 10:05:38 PM IST

IND vs ENG live score: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

IND vs ENG live score: इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में पहला झटका लगा है। टीम के सालमी बल्लेबाज जैक क्रॉउली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट किया।

5 Jul 2025, 09:42:50 PM IST

IND vs ENG live score: भारत ने की पारी घोषित

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

5 Jul 2025, 09:16:08 PM IST

IND vs ENG live score: शुभमन गिल ने पूरे किए 150 रन

IND vs ENG live score: शुभमन गिल ने 156 गेंदों में 150 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त 570 के पार पहुंच गई है। गिल अपनी पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाए हैं।

5 Jul 2025, 09:02:43 PM IST

IND vs ENG live score: रविंद्र जडेजा ने लगाया अर्धशतक

IND vs ENG live score: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 94 गेंद में अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने पहली पारी में 89 रन बनाए थे।

5 Jul 2025, 08:50:55 PM IST

IND vs ENG live score: जडेजा और गिल के बीच के बीच शतकीय साझेदारी

IND vs ENG live score: रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच 100 रन की साझेदारी हुई है। गिल 126 और जडेजा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5 Jul 2025, 08:40:57 PM IST

IND vs ENG live score: भारत की बढ़त 500 के पार

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 500 से अधिक रन की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में टीम ने 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं।

5 Jul 2025, 08:17:40 PM IST

IND vs ENG live score: शुभमन गिल ने लगाया शतक

IND vs ENG live score: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 129 गेंद में शतक जड़ दिया है। गिल एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।

5 Jul 2025, 08:00:15 PM IST

IND vs ENG live score: जडेजा और शुभमन गिल के बीच 60 रन की साझेदारी

IND vs ENG live score: रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

5 Jul 2025, 07:29:58 PM IST

IND vs ENG live score: भारत ने दूसरी पारी में पूरे किए 250 रन

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 250 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 67 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5 Jul 2025, 06:52:19 PM IST

IND vs ENG live score: शोएब बशीर ने ऋषभ पंत को किया आउट

IND vs ENG live score: शोएब बशीर ने ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। पंत ने 58 गेंद में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाए।

5 Jul 2025, 06:39:24 PM IST

IND vs ENG live score: ऋषभ पंत ने भी लगाई फिफ्टी

IND vs ENG live score: भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया है। पंत ने 48 गेंद में 50 रन पूरे किए।

5 Jul 2025, 06:36:28 PM IST

IND vs ENG live score: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

IND vs ENG live score: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 57 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। गिल ने 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

5 Jul 2025, 06:20:41 PM IST

IND vs ENG live score: गिल-पंत ने आते ही लगाए बड़े शॉट

IND vs ENG live score: मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत ने लंच के बाद अपने गियर बदले हैं और बड़े शॉट लगाने पर फोकस कर रहे हैं। लंच के बाद दो ओवर में तीन चौके और एक छक्के लगा चुके हैं।

5 Jul 2025, 05:39:28 PM IST

IND vs ENG live score: लंच तक भारत ने बनाए 177 रन

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में 25 ओवर में दो विकेट खोकर 113 रन बनाए हैं। पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल और करुण नायर का विकेट गंवाया। शुभमन गिल 24 और पंत 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

5 Jul 2025, 05:20:20 PM IST

IND vs ENG live score: भारत ने 35 ओवर में बनाए 168 रन

IND vs ENG live score: भारत ने 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत ने पिछले कुछ ओवर में बड़े शॉट लगाए हैं लेकिन अब गिल के मना करने पर शॉट को नीचे मार रहे हैं।

5 Jul 2025, 05:04:34 PM IST

IND vs ENG live score: ऋषभ पंत का कैच छूटा

IND vs ENG live score: इंग्लैंड के जैक क्रॉउली ने मिड ऑफ पर ऋषभ पंत का कैच ड्रॉप किया है। हालांकि गेंद काफी तेज गति से उनके पास आई थी। पंत उस समय 10 के निजी स्कोर पर थे।

5 Jul 2025, 04:55:01 PM IST

IND vs ENG live score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 84 गेंद में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जोश टंग ने उन्हें आउट किया।

5 Jul 2025, 04:46:15 PM IST

IND vs ENG live score: केएल राहुल ने लगाई फिफ्टी

IND vs ENG live score: केएल राहुल ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है। राहुल ने 78 गेंद में 50 रन पूरे किए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए हैं।

5 Jul 2025, 04:13:21 PM IST

IND vs ENG live score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

IND vs ENG live score: भारतीय टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में करुण नायर का विकेट गंवाया है। नायर 46 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

5 Jul 2025, 03:42:41 PM IST

IND vs ENG live score: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू

IND vs ENG live score: केएल राहुल और करुण नायर ने चौथे दिन की अच्छी शुरुआत की है। भारत की बढ़त 250 के पार पहुंच गई है।

5 Jul 2025, 02:49:03 PM IST

IND vs ENG live score: सिराज-आकाशदीप ने इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोका

IND vs ENG live score: मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने मिलकर सभी 10 विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना सका। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी हुई, जिसे आकाशदीप ने तोड़ा। हालांकि स्मिथ शतक बनाकर नाबाद लौटे।

5 Jul 2025, 02:11:57 PM IST

IND vs ENG live score: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट (चौथा दिन)

IND vs ENG live score: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। बर्मिंघम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 244 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहले पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद भारत ने सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 407 पर रोका।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |