Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Virat Kohli has reached Chennai for the Test series against Bangladesh

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंचे किंग कोहली, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सुरक्षा

  • विराट कोहली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। जनवरी के बाद कोहली का यह पहला टेस्ट होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 02:25 AM
share Share

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों का जमावड़ा चेन्नई में लगना शुरू हो गया है। गुरुवार रात जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को चेन्नई में टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया, वहीं अब विराट कोहली के भी चेन्नई पहुंचने का वीडियो सामने आया है। किंग कोहली कड़ी सुरक्षा में चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, 19 सितंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है।

ये भी पढ़े:रोहित-विराट के संन्यास के बाद ये दो IPL स्टार्स ले सकते हैं उनकी जगह

विराट कोहली जनवरी 2023 के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे। बेटे अकाय के जन्म के चलते उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।

रोहित शर्मा टेस्ट टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि धुआंधार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुई दुर्घटना के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इनके अलावा केएल राहुल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

ये भी पढ़े:रोहित, कोहली, सचिन और धोनी…सितारों से सजी चावला की ऑल टाइम इंडिया XI

बतौर कोच गौतम गंभीर का भी यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। गंभीर ने टी20 में अपने कोचिंग अभियान का आगाज जीत के साथ किया था, मगर वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश स्क्वॉड

पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल।

बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक। (एएनआई)

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें