दूसरे दिन स्टंप्स की हुई घोषणा
दूसरे दिन का खेल बारिश में धूल गया। शनिवार को लगातार बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
ग्रीन पार्क, कानपुर
IND vs BAN Live Score 2nd test Day 2- भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन बारिश विलेन बन गई। बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। पहले दिन भी खराब मौसम के चलते मैच के पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हुआ जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। बारिश से परेशान होकर टीम इंडिया वापस होटल लौट गई है। भारत को इन तीन में से 2 सफलताएं आकाशदीप ने दिलाई, वहीं एक विकेट आर अश्विन को मिला। क्रीज पर मोमिनुल हक के साथ मुश्फिकुर रहीम मौजूद हैं। दूसरे दिन फैंस उम्मीद करेंगे कि मौसम साफ हो और मैच तय समय पर शुरू हो। मगर दूसरे दिन भी कानपुर में बारिश का पूर्वानुमान है। आज यानी 28 सितंबर को कानपुर में बारिश होने के 80 प्रतिशत चांसेस है।
दूसरे दिन स्टंप्स की हुई घोषणा
दूसरे दिन का खेल बारिश में धूल गया। शनिवार को लगातार बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
IND vs BAN Live Score- दूसरा सेशन भी धूलने के करीब
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन भी धुलने के करीब है। क्या आज के दिन मैच हो पाएगा ये इस समय का बड़ा सवाल है या मैच अधिकारी दूसरे सेशन के बाद दिन का खेल खत्म करने का ऐलान कर देंगे।
IND vs BAN Live Score- कानपुर से लेटेस्ट अपडेट
IND vs BAN Live Score- ज्यादा कुछ नहीं बदला है। न बारिश, न बूंदाबांदी, कवर मैदान पर हैं, कवर के ऊपर सुपर सोपर्स दौड़ रहे हैं।
IND vs BAN Live Score- बारिश रुकी, मगर रोशनी में सुधार नहीं
IND vs BAN Live Score- कानपुर में बारिश रुक गई है, सुपर सोपर्स कवर पर चल रहे हैं मगर रोशनी में सुधार नहीं हुआ है।
IND vs BAN Live Score- लंच ब्रेक तक शुरू नहीं हुआ खेल
IND vs BAN Live Score- कानपुर में बारिश का खलल जारी है। लंच ब्रेक तक खेल शुरू नहीं हो सका है।
IND vs BAN Live Score- टीम इंडिया लौटी होटल
IND vs BAN Live Score- बारिश से परेशान होकर टीम इंडिया होटल वापस लौट चुकी है। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज मुकाबला होना थोड़ा मुश्किल है।
IND vs BAN Live Score- दोनों टीमों का इंतजार जारी
IND vs BAN Live Score- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंचकर दोनों टीमें मैच शुरू होने का इंतजार कर रही है, फिलहाल उनका यह इंतजार खत्म होने के अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं और ग्राउंड्समैन की कोई हरकत नहीं है।
IND vs BAN Live Score- कानपुर में बारिश जारी
IND vs BAN Live Score- ताजा अपडेट के अनुसार कानपुर में पिछले एक घंटे से बारिश जारी है। पूरा मैदान ढका हुआ है। बारिश रुकने के बाद मैदान सुखाया जाएगा और उसके बाद ही मैच शुरू हो पाएगा।
IND vs BAN Live Score- कब शुरू होगा मैच?
IND vs BAN Live Score- बीसीसीआई ने यह अपडेट अभी तक नहीं दिया है कि मैच कब और कितने बजे शुरू होगा। मैदान पूरा ढका दिख रहा है और अंपायर्स छाते के साथ दिखाई दिए।
IND vs BAN Live Score- बीसीसीआई का अपडेट
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा। बीसीसीआई ने इसका अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी होगी।
IND vs BAN Live Score- मैच शुरू होने में हो सकती है देरी
IND vs BAN Live Score- रिपोर्ट्स है कि 27 सितंबर को हुई बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो सकती है। कानपुर में आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं, मगर बारिश नहीं हुई है।
IND vs BAN Live Score- तय समय पर मुश्किल शुरू होगा मैच
IND vs BAN Live Score- दूसरे दिन के खेल के भी सुबह साढ़े 9 बजे मैच शुरू होने के चांसेस काफी कम है, दरअसल, 9 बजे से ही बारिश के आसार है।
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के चांसेस
IND vs BAN Live Score- सुबह 9 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 37 प्रतिशत
शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत
शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत
IND vs BAN Live Score- अश्विन को भी मिली सफलता
IND vs BAN Live Score- भारत के जादुई स्पिनर आर अश्विन ने भी कानपुर टेस्ट के पहले दिन कमाल दिखाया। उन्होंने मेहमान टीम के कप्तान शांतो के रूप में बड़ी मछली फंसाई। दूसरे दिन उनकी नजरें बांग्लादेश को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।
IND vs BAN Live Score- आकाशदीप पहले दिन चमके
IND vs BAN Live Score- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी पहले दिन भारत को जब सफलता दिलाने में नाकाम रहे तब आकाशदीप ने आकर दो विकेट लिए। आकाशदीप ने चेन्नई टेस्ट में भी अच्छी गेंदबाजी की थी, मगर उन्हें ज्यादा ओवर करने का मौका नहीं मिला था। मगर कानपुर में रोहित उनका पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं।
IND vs BAN Live Score- पहले दिन हुआ 35 ओवर का खेल
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम की वजह से 35 ओवर का ही खेल हो पाया और मुकाबले को तय समय से काफी पहले रोक दिया गया। दूसरे दिन भी बारिश के मजा किरकिरा करने के पूरे-पूरे चांसेस है।
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट पर छाए काले बादल
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन भी बारिश से बाधित रह सकता है। कानपुर में 28 सितंबर को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में आज का मैच भी पूरा होता दिख नहीं रहा है।