Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather Report Heavy rain likely to washout Day 2

IND vs BAN Kanpur Weather- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश किरकिरा करेगी मजा? जानें मौसम का हाल

  • IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी खराब रहने वाला है। आज यानी 28 सितंबर को कानपुर में बारिश होने के 80 प्रतिशत चांसेस है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Sep 2024 03:29 AM
share Share

IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खराब मौसम के नाम रहा। पहले मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ, फिर लंच के होते-होते बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। मैदान गीला होने की वजह से लंच के बाद एक बार फिर खेल देरी से शुरू हुआ, तो लगभग एक सवा घंटे बाद मैदान पर ऐसे काले बादल छा गए कि मैच के लायक रोशनी ही नहीं रही। खराब रोशनी की वजह से दिन के खेल को समय से काफी पहले खत्म करने का ऐलान किया गया। कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर गेंदबाजी हुई जिसमें मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।

 

ये भी पढ़े:6,0,6,6,6,4…स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, फेका सबसे महंगा ओवर

कानपुर टेस्ट के पहले दिन को ऐसा बर्बाद होता देख मायूस फैंस दूसरे दिन के मौसम का हाल जानने को इच्छुक हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट प्रेमियों के लिए दूसरे दिन भी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी काफी खराब रहने वाला है जिसका असर मैच पर पड़ सकता है।

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में आज यानी 28 सितंबर को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावनाएं हैं। वहीं मैच टाइमिंग के पहले दो घंटे में 51 प्रतिशत चांसेस है कि बारिश हो सकती है जिस वजह से आज मुकाबला शुरू होने में भी देरी हो सकती है। वहीं दिन के अंत में भी बारिश के पूर्वानुमान है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच टाइमिंग की बात करें तो मैच सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलना है।

 

ये भी पढ़े:इंग्लैंड ने AUS के खिलाफ बनाया हाईएस्ट स्कोर, लियाम ने खेली तूफानी पारी

आईए प्रतिघंटे के हिसाब से जानते हैं कानपुर के मौसम का हाल-

सुबह 9 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत

सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत

सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत

दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत

दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत

दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत

दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 37 प्रतिशत

शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत

शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें