Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus where to watch Prime Ministers XI vs India Timing of India Practice game starting tomorrow

वॉर्म अप में प्राइम मिनिस्टर इलेवन से भिड़ेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी, नोट कर लीजिए टाइमिंग

  • भारतीय टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले शनिवार और रविवार को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी। भारत पिंक बॉल से मैच खेलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 10:40 PM
share Share

भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी शनिवार से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेलेंगे। प्राइम मिनिस्टर इलेवन के कप्तान जैक एडवर्ड्स हैं, जबकि भारत के लिए एक बार फिर रोहित कप्तानी करते हुए दिखेंगे। यहां हम आपको प्रैक्टिस मैच से जुड़ी कई अहम बातें बताने जा रहे हैं। मैच के दौरान 2-2 घंटे के तीन सेशन होंगे।

भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच होने वाले मैच वॉर्म अप मैच की शुरुआत भारतीयसमयानुसर नौ बजकर दस मिनट पर होगी। दूसरा सेशन 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा, जबकि आखिरी सेशन दो बजकर दस मिनट पर शुरू होगा। भारत ने अब तक दिन रात के चार टेस्ट खेले हैं और एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी।

ये भी पढ़ें:गेंदबाजी के दौरान शमी का दर्द से हाल हुआ बेहाल, पीठ पकड़कर जमीन पर बैठे

यह दो दिवसीय मैच ही है जिसमें गेंदबाजों की बजाय बल्लेबाजों को अधिक अभ्यास की जरूरत है । सरफराज खान जैसे बल्लेबाज भी हाथ आजमाना चाहेंगे हालांकि किसी के चोटिल होने की दशा में ही उन्हें मौका मिल सकता है। प्रधानमंत्री एकादश टीम की कमान जैक एडवडर्स के हाथ में है । टीम में आस्ट्रेलिया के अंडर 19 स्टार चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमेन, एडेन ओकोनोर और सैम कोंस्टास भी हैं ।

भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच कब और कहां देखें?

भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे और स्टार स्पोर्ट्स पर भी ये मैच 9:10 बजे से शुरू होगा।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन : जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान

भारतीय टीम: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान , प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें