ind vs aus Sunil Gavaskar ask india not to drop Nitish Kumar Reddy in Melbourne Test सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को ड्रॉप ना करने की दी सलाह, आकाशदीप के सवाल पर दिया ये जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Sunil Gavaskar ask india not to drop Nitish Kumar Reddy in Melbourne Test

सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को ड्रॉप ना करने की दी सलाह, आकाशदीप के सवाल पर दिया ये जवाब

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को नीतीश कुमार रेड्डी को चौथे मैच के लिए ड्रॉप नहीं करना चाहिए। उन्होंने नीतीश को चौथा सीमर बताया है। आकाशदीप को भी वह टीम में देखना चाहते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on
सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी को ड्रॉप ना करने की दी सलाह, आकाशदीप के सवाल पर दिया ये जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला गुरुवार से मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अश्विन ने अचानक संन्यास का फैसला करके सबको चौंका दिया। मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के लिए नीतीश रेड्डी की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने की चर्चा हो रही है। हालांकि सुनील गावस्कर ने इस पर असहमति जताई है।

गावस्कर ने कहा कि भारत को उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच से बाहर नहीं रखना चाहिए। रेड्डी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और कई पारियों में उन्होंने टीम की नैया पार लगाई है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''वे नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप नहीं कर सकते। वह चौथा तेज गेंदबाज हैं। मैं भारत को सिर्फ दो तेज गेंदबाजों और नीतीश के साथ खेलते हुए नहीं देख सकता। मेरे लिए, यह वही एकादश है जो मेलबर्न में खेलती है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस बात की संभावना कम है कि हर्षित आकाश दीप की जगह लेंगे। आप उस खिलाड़ी को क्यों बाहर करेंगे, जिसने आपकी टीम को फॉलो-ऑन से बचाया है?"

शुरुआती तीन मैचों में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है। लेकिन चौथे मैच में इसमें बदलाव हो सकता है। रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। शुभमन गिल की जगह भी खतरे में हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और तीसरे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं। गिल की जगह ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बुमराह के खिलाफ ट्रैविस हेड बना रहे ये प्लान, अश्विन ने खोल दी पोल

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत का दिलचस्प इतिहास रहा है इस जगह हाल के वर्षों में कई यादगार भारतीय जीत देखी हैं, जिसमें प्रतिष्ठित 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान उनकी जीत भी शामिल है। भारत को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |