Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Pacer Mohammed Shami will soon join team india squad for Border Gavaskar Series Fitness Clearance Now Formal

अब AUS को मिलेगा करारा जवाब, मोहम्मद शमी भारतीय टीम से जुड़ने के लिए तैयार; कंफर्म हो गई डेट

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ने वाले हैं। फिटनेस मंजूरी जल्द ही उन्हें मिलने वाली है। शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम-2 मैचों में टीम में नजर आ सकते हैं।

Himanshu Singh भाषाSat, 7 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एडिलेड टेस्ट में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर टीम संघर्ष कर रही है। हालांकि शनिवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे भारतीय खेमे की टेंशन कम हुई होगी। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी ‘प्लेइंग किट’ पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जबकि एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलना बस औपचारिकता मात्र है।

बंगाल के इस अनुभवी क्रिकेटर के लिए 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे टेस्ट में खेलना आसान नहीं हो सकता है। लेकिन यह तय है कि वह ‘बॉक्सिंग डे’ (26 दिसंबर) को मेलबर्न में चौथे टेस्ट में दिखाई देंगे। इस क्रिकेटर के करीबी एक सूत्र ने बताया कि एनसीए से फिटनेस प्रमाण पत्र बहुत जल्द मिल जाएगा।

सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘शमी की भारतीय किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पूरा करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे।'' शमी (34 साल) भारत के लिए पिछला टूर्नामेंट नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे और इसके बाद टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबे समय तक बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सफल प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 44 विकेट लिए हैं जिनमें से 31 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट मैचों में लिए हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह-सिराज ने कराई वापसी लेकिन बैटर्स ने किया निराश, AUS दूसरे टेस्ट में हावी

न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी तय लग रही थी लेकिन इससे ठीक पहले शमी के घुटने में सूजन आ गई जिससे उनकी वापसी में देरी हुई। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नॉकआउट दौर बेंगलुरु में हो रहा है इसलिए उम्मीद है कि एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल और ‘स्ट्रेंथ’ और अनुकूलन ट्रेनर निशांत बोरदोलोई बंगाल के राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में टीम का अभियान खत्म होने के बाद उनका आकलन करेंगे।

ये भी पढ़ें:हेड के स्टंप को उखाड़ सिराज ने मनाया जश्न, शतक लगाने वाला AUS बल्लेबाज भड़का

बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला अपने मुख्य गेंदबाज पर नजर रखे हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘शमी चंडीगढ़ के खिलाफ हमारे लिए प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। वह कल तक बेंगलुरु में हमारे साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि, मुझे नहीं पता कि अगर हम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो वह उपलब्ध होंगे या नहीं। लगता है कि वह फिट होंगे और ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।’’ शुक्ला भी भारत के पूर्व प्रमुख रवि शास्त्री के विचार से सहमत हैं जिन्हें लगता है कि ब्रिस्बेन में शमी की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें