Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Madan Lal Makes Bold Claim Backs Yashasvi Jaiswal to be India Permanent All Format Opener
यशस्वी जायसवाल के सपोर्ट में उतरे मदन लाल, कहा- मैं चयनकर्ता होता तो उसे कभी नहीं हटाता

यशस्वी जायसवाल के सपोर्ट में उतरे मदन लाल, कहा- मैं चयनकर्ता होता तो उसे कभी नहीं हटाता

संक्षेप: पूर्व चयनकर्ता मदन लाल का मानना है कि यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो जायसवाल को बाहर नहीं रखते।

Thu, 16 Oct 2025 08:49 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि यशस्वी जायसवाल में ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बनने की क्षमता है। पूर्व चयनकर्ता ने साफ कहा कि अगर वह चयन समिति में होते तो जायसवाल को कभी ड्रॉप नहीं करते। यशस्वी जायसवाल का हाल का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी दमदार रहा है और वह शानदार फॉर्म में हैं। यशस्वी इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्रिकेट प्रेडिक्टा टीवी शो से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, "मैं चयनकर्ता होता तो जायसवाल को कभी नहीं हटाता, किसी भी फॉर्मेट से नहीं। वह दमदार मैच-विनर हैं और उन्होंने अपनी क्षमता ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा दी है। एशिया कप हो, कोई वनडे हो, या कोई टेस्ट मैच, उन्हें हमेशा टीम में होना चाहिए। जो खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलट सकता है, उसे आपको पूरा साथ देना चाहिए। जायसवाल भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं, और मेरे हिसाब से तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।"

मदन लाल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यशस्वी जायसवाल को लेकर चयन और टीम संयोजन पर लगातार चर्चा हो रही है। जायसवाल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तीनों फॉर्मेट में रन बनाने की क्षमता से क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें:AUS पहुंचते ही भारतीय टीम ने शुरू की ट्रेनिंग, कोहली-रोहित ने जमकर बहाया पसीना

यशस्वी जायसवाल ने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में से एक साबित किया है। उन्होंने अब तक 26 मैचों की 49 पारियों में 51.65 के शानदार औसत से 2,428 रन बनाए हैं। उनके नाम सात शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल न केवल टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, बल्कि टी20 इंटरनेशनल में भी उनका रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। हालांकि शानदार आंकड़ों के बावजूद वह पिछले कई महीनों से टीम इंडिया की टी20 प्लान से बाहर चल रहे हैं। जायसवाल ने एक वनडे मैच खेला है और 15 रन बनाए हैं।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |