Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus cheteshwar pujara wants kl rahul and Yashasvi Jaiswal to open the innings rohit sharma should bat on three

राहुल-जायसवाल की जोड़ी को टूटते नहीं देखना चाहते चेतेश्वर पुजारा, रोहित को बैटिंग पोजिशन बदलने की दी सलाह

  • चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सफल ओपनिंग जोड़ी को नहीं तोड़ना चाहिए और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Himanshu Singh भाषाFri, 29 Nov 2024 06:56 PM
share Share

चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत करें और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर उतरें। रोहित की गैर मौजूदगी में पर्थ में पहले टेस्ट में राहुल ने मध्यक्रम की बजाय शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी की थी।

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ रहे पुजारा का मानना है कि पहले टेस्ट में 295 रन से मिली जीत के बाद सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं होना चाहिये। जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक जमाया जबकि राहुल ने 26 और 77 रन की पारियां खेली।

चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं होना चाहिये। केएल और यशस्वी पारी का आगाज करें और रोहित तीसरे, शुभमन पांचवें नंबर पर उतरें।’’

उन्होंने कहा, ''अगर रोहित पारी की शुरूआत करना चाहते हैं तो केएल तीसरे नंबर पर उतरें। लेकिन उससे नीचे नहीं। मुझे लगता है कि उसे शीर्षक्रम में ही उतरना चाहिये क्योंकि यह उसकी शैली को रास आता है।’’ अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे गिल छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाला दिन रात का टेस्ट खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:गिल को पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाने का है मलाल, दूसरे मैच के लिए कर रहे तैयारी

पुजारा ने कहा ,‘‘ गिल को पांचवें नंबर पर उतरना चाहिये क्योंकि इससे उसे समय मिलेगा । दो विकेट जल्दी गिरने पर भी वह नयी गेंद को बखूबी खेल सकता है । इसके बाद 25वें या 30वें ओवर में वह अपने शॉट्स खेल सकता है । तीन विकेट जल्दी गिरने पर वह आ सकता है और पुरानी गेंद के लिये ऋषभ पंत रहेगा । पंत को नयी गेंद नहीं खेलनी पड़ेगी ।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें