Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Amit Mishra on Why Losing ODI Captaincy Will Boost Rohit sharma Batting in australia series

कप्तानी से हटने से रोहित शर्मा को बैटिंग में मिलेगा फायदा, अमित मिश्रा ने वजह बताई

संक्षेप: अमित मिश्रा का मानना है कि कप्तानी से हटने से रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में सुधार होगा। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है।

Thu, 16 Oct 2025 07:24 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
कप्तानी से हटने से रोहित शर्मा को बैटिंग में मिलेगा फायदा, अमित मिश्रा ने वजह बताई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच गई है और ट्रेनिंग शुरू कर दी है। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले ही अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीना बहाया। शुभमन गिल को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का नया कप्तान चुना गया है। रोहित कप्तानी के पद से हट गए हैं, ऐसे में अमित मिश्रा का मानना है कि कप्तानी का दबाव हटने से रोहित अब पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पिछले वनडे में 83 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी। वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कप्तानी से हटने से रोहित शर्मा पर सीधा दबाव नहीं होगा। पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने एएनआई से कहा, “मेरा मानना ​​है कि रोहित के लिए यह अच्छा है कि उन पर कप्तानी का दबाव अब नहीं है। उन्हें पूरी फ्रीडम है। उन्हें अब सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा और टीम को जीत दिलाने में मदद करनी होगी।”

ये भी पढ़ें:पर्थ में रोहित हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, सचिन-धोनी के क्लब में होगी एंट्री

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा मानना ​​है कि यह गिल के भविष्य के लिए बेहतर है। वह पिछले दो सीजन से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों का नेतृत्व करने का अनुभव है। यह अच्छी बात है कि टीम प्रबंधन गिल को कप्तान के तौर पर देख रहा है। यह जिम्मेदारी उन्हें कम उम्र में मिलने के कारण, वह जल्द ही परिपक्व लीडर बनेंगे और आने वाले कई सालों तक भारत की अगुवाई कर सकते हैं। गिल को इस समय को एन्जॉय करना चाहिए और अपनी कप्तानी को जल्द से जल्द विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए।''

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |