Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Imad wasim on Pakistan cricket team they are way behind of other teams afther champions trophy

आज भी बाबा आदम के जमाने में, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी टीम को खूब सुनाया

  • चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान की आलोचना रुक नहीं रही। अब एक पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
आज भी बाबा आदम के जमाने में, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी टीम को खूब सुनाया

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान की आलोचना रुक नहीं रही। अब एक पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है। इस ऑलराउंडर का नाम है इमाद वसीम। इमाद ने कहाकि आज भी पाकिस्तान की टीम घिसे-पिटे तरीकों का इस्तेमाल करती है। हम जिस अप्रोच का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका अब दुनिया में वजूद ही नहीं है। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम दुनिया भर की टीमों से काफी पीछे चल रही है। गौरतलब है कि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था। लेकिन उसकी टीम टूर्नामेंट में वह एक भी मैच जीत नहीं सकी।

पिछड़ी हुई है हमारी टीम
एक्स पर एक यूजर ने इमाद वसीम का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इमाद कह रहे हैं कि आप ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को देखें तो उनकी अप्रोच होती है कि विपक्षी टीम को कुचलकर रख दो। अगर यह टीमें अपना विकेट भी जल्दी गंवा देती हैं तो वह कंडीशंस को देखती हैं। क्या यह पिच 250, 260 या 300 रनों वाली है? इसके हिसाब से वह अपनी रणनीति में बदलाव करती हैं। वहीं, हमारी टीम पहले ही तय कर चुकी होती है कि हमें 250 रन बनाने हैं। उन्होंने कहाकि हमारी पहली रणनीति यही होनी चाहिए कि मैदान में उतरकर विपक्षी टीम पर टूट पड़ना है। इसके बाद आगे के हिसाब से रणनीति बदलती रहनी चाहिए।

नहीं पसंद आता है टीम का रवैया
इमाद वसीम ने आगे कहाकि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे खुद अपनी टीम का रवैया पसंद नहीं है। उन्होंने कहाकि हमारी टीम जिस तरह से खेलती है, मैं खुद नहीं देखना चाहता हूं। लेकिन मुझे देखना पड़ता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहले भी दो आईसीसी टूर्नामेंट पहले ही स्टेज पर बाहर हो चुकी है। साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी थी है। इसके अलावा 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में भी पाकिस्तान का यही हाल हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें