Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़if they have cricket at heart Brian Lara slams West Indies Team makes shocking claim about Abhishek Sharma
दिल में जुनून होता तो...ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम को लताड़ा, अभिषेक शर्मा को लेकर चौंकाने वाला दावा

दिल में जुनून होता तो...ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम को लताड़ा, अभिषेक शर्मा को लेकर चौंकाने वाला दावा

संक्षेप: ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर दिल में जुनून होता तो वेस्टइंडीज टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका ढूंढ लेती। लारा ने साथ ही अभिषेक शर्मा को लेकर चौंकाने वाला दावा किया।

Tue, 7 Oct 2025 10:20 PMMd.Akram मुंबई, भाषा
share Share
Follow Us on

महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि प्रतिभा पलायन, बुनियादी ढांचे की कमी और अस्थिर वित्तीय स्थिति जैसी पुरानी समस्याओं के बावजूद भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के दिल में अगर जुनून होता तो वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाने का ‘कोई न कोई रास्ता’ निकाल ही लेते। दुनिया भर में फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 प्रतियोगिताओं वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की काफी मांग रहती है लेकिन ये खिलाड़ी खेल के लंबे प्रारूप के में बेहतर प्रदर्शन करने का धैर्य नहीं दिखा पा रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'अगर ऐसा है तो रास्ता ही मिल जाएगा'

लारा ने मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘मैं रोस्टन चेस और अन्य खिलाड़ियों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे बताएं कि क्या उनके दिल में क्रिकेट है? क्या वे सचमुच वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहते हैं? और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, क्योंकि अगर ऐसा है तो आपको कोई न कोई रास्ता मिल ही जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास भी 30-40 साल पहले बेहतर सुविधाएं नहीं थीं। विव रिचर्ड्स ने किसी बेहतर अभ्यास पिच पर बल्लेबाजी नहीं की थी। हमें भी वही काम करना पड़ता था, वही मेहनत करनी पड़ती थी, लेकिन जज्बा अलग था। वेस्टइंडीज के लिए खेलने का जुनून काफी अधिक था।’’ टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड 400 रन की पारी खेलने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘मैं युवा खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे यह समझें कि यह एक शानदार अवसर है।’’

ये भी पढ़ें:भारत ने ढाई दिन में निकाला वेस्टइंडीज का कचूमर, जडेजा ने अहमदाबाद में काटा गदर

'टेस्ट की यह बहुत चिंताजनक स्थिति'

लारा ने टेस्ट क्रिकेट में ‘बिग थ्री (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया)’ के बीच होने वाले मैचों के अलावा दर्शकों की घटती दिलचस्पी पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ‘बिग थ्री’ की बात करते हैं तो एशेज में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारतीय टीम का इन दोनों देशों के मैचों में बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम आते है। इनके मैचों को देखकर लगता है कि इससे बेहतर क्रिकेट देखने को नहीं मिल सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी घट रही है। वेस्टइंडीज ही नहीं हमने अभी अहमदाबाद में भी देखा कि बहुत कम दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। यह बहुत चिंताजनक स्थिति है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टेस्ट क्रिकेट को अधिक महत्व दिया ।’’

ये भी पढ़ें:एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर, अभिषेक लिस्ट में फिसड्डी

अभिषेक को लेकर चौंकाने वाला दावा

लारा ने इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की, जिनके साथ उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम में काफी समय बिताया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत खास हैं। युवराज सिंह का उन पर बहुत प्रभाव था। उनकी बल्ले की गति कमाल की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक आश्चर्यजनक बात यह है कि वह मुझे कॉल करते हैं और टी20 क्रिकेट में मिली सफलता के बावजूद वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का रास्ता तलाशना चाहते हैं। यह बेहद खास बात है।’’

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |