आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में हो रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुननी है। आईसीसी ने प्राथमिक 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनने के लिए आखिरी तारीख 5 सितंबर 2023 रखी थी। जबकि 27 सितंबर तक कोई भी टीम अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। अगर किसी भी टीम को इसके बाद यानी कि 28 सितंबर से स्क्वॉड में बदलाव करना है तो इसके लिए आईसीसी से पहले अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा ट्रैवलिंग टीम अपने साथ तीन बैकअप खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान 5 सितंबर को हुआ था। हर टीम 15-15 खिलाड़ियों के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेलने उतरेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय स्क्वॉड की बात करें तो भारत ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल को चुना है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन टीम में हैं, वहीं हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली है। कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर टीम का हिस्सा हैं और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। और पढ़ें
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के 10 अलग-अलग वेन्यू पर मैच खेले जाने हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलने से कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स खास प्रभावित नहीं थे। वहीं लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्क्वॉड ऐलान के बाद साफ कहा कि अब यही वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमारी टीम है और हमें इसको ही बैक करना चाहिए और शिकायत नहीं करनी चाहिए कि किसे जगह मिली है या किसे जगह नहीं मिली है।और पढ़ें
वर्ल्ड कप स्क्वॉड से जुड़े सवालों के जवाब जानें लाइव हिन्दुस्तान पर।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में कौन-कौन शामिल है?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड कुछ इस तरह है, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड ऐलान करने की आखिरी तारीख क्या है?
आईसीसी के नियम के मुताबिक 5 सिंतबर तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना अनिवार्य था और इसके अलावा 27 सितंबर तक स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है। उसके बाद किसी भी बदलाव के लिए टीम को पहले आईसीसी से अप्रूवल लेना होगा।
क्या महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे?
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेंगे। एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था। जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।