वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबलः क्रिकेट के बाकी मल्टी नेशन टूर्नामेंट की तरह आईसीसी वर्ल्ड कप में भी प्वॉइंट्स टेबल होती है और टीमों को प्वॉइंट्स देने के कुछ नियम होते हैं। किसी भी मैच में अपने प्रदर्शन के आधार पर कोई भी टीम प्वॉइंट्स हासिल करती है। क्रिकेट में प्वॉइंट्स सिस्टम काफी कॉमन है। जीतने वाली टीम को दो प्वॉइंट्स मिलते हैं, वहीं हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलता है। वहीं अगर मैच रद्द हो जाता है, तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिल जाता है। लेकिन प्वॉइंट्स के अलावा एक और चीज है, जिसका प्वॉइंट्स टेबल में बहुत अहम रोल होता है और वह है नेट रनरेट। हर टीम के मैच में प्रदर्शन के आधार पर नेट रनरेट बनता या बिगड़ता है। अगर टॉप-4 टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है और प्वॉइंट्स चार से ज्यादा टीमों के एक-जैसे हैं, तो ऐसे में फैसला नेट रनरेट के आधार पर ही होता है। उदाहरण के तौर पर अगर एक से ज्यादा कितनी भी टीमों के प्वॉइंट्स एक जैसे हों, तो तरजीह ज्यादा नेट रनरेट वाली टीम को मिलेगी। बेहतर नेट रनरेट रखना किसी भी टीम के लिए टूर्नामेंट के आखिरी मौकों पर बहुत ज्यादा अहम हो जाता है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाता है, वैसे-वैसे टीमों को प्वॉइंट्स के आधार पर टेबल में रैंकिंग मिलती है। प्वॉइंट्स बराबर होने पर नेट रनरेट के हिसाब से बेहतर टीम को तरजीह मिलती है। प्वॉइंट्स टेबल में जो भी टॉप-4 टीमें होती हैं, वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करती हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में भी टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी। जबकि बाकी छह टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।और पढ़ें

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल 2023 - लीग

PosTeams
1
Indiaindभारत
2
Indiasaदक्षिण अफ्रीका
3
Indiaausऑस्ट्रेलिया
4
Indianzन्यूज़ीलैंड
5
Indiapakपाकिस्तान
6
Indiaafgअफ़ग़ानिस्तान
7
Indiaengइंग्लैंड
8
Indiabanबांग्लादेश
9
Indiaslश्रीलंका
10
Indianedनीदरलैंड्स
MatchesWonLostTiedNRPointsNRRSeries Form
9900018+2.570
WWWWW
9720014+1.261
WLWWW
9720014+0.841
WWWWW
9540010+0.743
WLLLL
945008-0.199
LWWLL
945008-0.336
LLWWW
936006-0.572
WWLLL
927004-1.087
LWLLL
927004-1.419
LLLLW
927004-1.825
LLLWL

Pos: Position, Pld: Played, Pts: Points, NRR: Net Run Rate

इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें उतर रही हैं। आठ टीमों को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर जगह मिली, वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम क्वॉलिफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद वर्ल्ड कप का टिकट कटा पाई हैं। इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है और इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है। हर टीम को नौ-नौ मैच खेलने हैं और इस तरह से कुल 45 लीग मैच खेले जाएंगे। कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 18 प्वॉइंट्स हासिल कर सकती है। पहला सेमीफाइनल प्वॉइंट्स टेबल की पहली और चौथे नंबर की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल प्वॉइंट्स टेबल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच खेला जाएगा।और पढ़ें

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कितने प्वॉइंट्स हैं?

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद और अपना पहला मैच खेलने के बाद टीम इंडिया अगर वह जीतेगी तो उसे दो प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। मैच अगर किसी कारण से रद्द होता है, तो भारत और साथ में खेलने वाली टीम को एक-एक प्वॉइंट मिल जाएगा।

  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम टॉप पर थी?

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम 15 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर थी। दूसरे नंबर पर 14 प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया था। इंग्लैंड 12 जबकि जबकि न्यूजीलैंड 11 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर था। पाकिस्तान के भी 11 प्वॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के दम पर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था।

  • आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में दो टीमों के अगर एक जैसे प्वॉइंट्स होंगे, तो कौन सी टीम आगे मानी जाएगी?

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में किसी भी टीम की पोजिशन का फैसला पहले प्वॉइंट्स से और अगर प्वॉइंट्स एक-जैसा हुआ तो इसका फैसला नेट रनरेट से जरिए होता है। जिस टीम का नेट रनरेट बेहतर होगा, उस टीम को तरजीह मिलेगी।