Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table After NZ W vs BAN W 11th Match Pakistan is the worst IND AUS in Top 2

ICC Women Cricket World Cup Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान कैसे हुआ बेइज्जत? टॉप-4 में भारत समेत इनका राज

संक्षेप: ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table- न्यूजीलैंड ने भी अब तो आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। अब पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है।

Sat, 11 Oct 2025 06:50 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
ICC Women Cricket World Cup Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान कैसे हुआ बेइज्जत? टॉप-4 में भारत समेत इनका राज

ICC Women Cricket World Cup Updated Points Table- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मैच में 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। इस टूर्नामेंट मं भाग ले रहीं 8 टीमों में अब सिर्फ पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसके खाते में अभी तक एक भी पॉइंट नहीं है। वैसे मैच तो अभी तक श्रीलंका ने भी कोई नहीं जीता है, मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच धुलने की वजह से उनके खाते में 1 अंक है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। बात टॉप-4 की करें तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर हैं, वहीं इंग्लैंड दूसरे, भारत तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें:यशस्वी ने बड़ी पारी खेलने का बना लिया था मन, कोच कोटक ने बताई अंदर की बात

पाकिस्तान ने अभी तक वुमेंस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और हर मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे पहले वह उलटफेर का शिकार बने। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें:गिल ने रोहित का रिकॉर्ड किया धराशायी, अब ऋषभ पंत का नंबर वन पोजिशन भी खतरे में

वहीं बात न्यूजीलैंड की करें तो, यह तीसरे मैच में उनकी पहली जीत है। इससे पहले कीवी टीम ने दो मुश्किल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, दोनों ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 पॉइंट्स टेबल-

क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
1ऑस्ट्रेलिया320015+1.960
2इंग्लैंड220004+1.757
3भारत321004+0.953
4साउथ अफ्रीका321004-0.888
5न्यूजीलैंड312002-0.245
6बांग्लादेश312002-0.357
7श्रीलंका201011-1.255
8पाकिस्तान303000-1.887

कैसा रहा NZ W vs BAN W मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बोर्ड पर लगाए। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, महज 38 के स्कोर पर टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन (63) और ब्रुक हॉलिडे (69) ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। हालांकि जैसे ही यह साझेदारी टूटी न्यूजीलैंड की टीम एकबार फिर बिखरती दिखी और जैसे-तैसे इस स्कोर तक पहुंची। बांग्लादेश के लिए रबेया खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम इस रनचेज में दूर-दूर तक नहीं दिखी। टॉप-5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और 33 के स्कोर पर बांग्लादेश अपने 6 विकेट गंवा चुका था। फहीमा खातून 34 रनों के साथ टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं, उनके अलावा कोई 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |