Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Delegation To Discuss Tentative Schedule Of Champions Trophy 2025 With Pakistan Cricket Board

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान क्या करने जा रहा ICC डेलिगेशन? अपनाया जा सकता है भारत वाला फॉर्मूला

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। आईसीसी का डेलिगेशन इस महीने पाकिस्तान का दौरा करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर आईसीसी भारत वाला फॉर्मूला अपना सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान क्या करने जा रहा ICC डेलिगेशन? अपनाया जा सकता है भारत वाला फॉर्मूला
Md.Akram भाषाWed, 11 Sep 2024 03:29 PM
हमें फॉलो करें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ प्रतियोगिता के संभावित कार्यक्रम पर भी चर्चा करेगा। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि कितने अधिकारी आ रहे हैं और वे किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे लेकिन संकेत मिले हैं कि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।

इस वजह से तय नहीं हो पाया शेड्यूल

पीसीबी ने कुछ समय पहले आईसीसी को संभावित कार्यक्रम भेजा था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को लाहौर में रखने का सुझाव दिया था। सूत्र ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के बोर्ड ने अब कार्यक्रम देख लिया होगा और इसे अंतिम रूप देने और घोषणा करने से पहले कुछ काम किए जाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम को उनकी सरकार पाकिस्तान में खेलने की स्वीकृति देगी या नहीं, इससे जुड़ा अंतिम फैसला अब तक कार्यक्रम तय नहीं होने का बड़ा कारण है।’’

भारत वाला फॉर्मूला अपनाया जाएगा?

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा, साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और प्रसारण व्यवस्था, टीम होटल और यात्रा कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के एक दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम पिछले साल भारत में हुए विश्व कप की तरह ही देर से जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें