Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Announced Champions Trophy 2025 Team of the Tournament excludes Captain Rohit Sharma 6 Indians including Virat Kohli

ICC ने घोषित की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित का काटा पत्ता; विराट समेत 6 भारतीय

  • आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली। वहीं, विराट कोहली समेत 6 भारतीय प्लेयर को टीम में शामिल किया गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
ICC ने घोषित की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित का काटा पत्ता; विराट समेत 6 भारतीय

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में झंडे गाड़ दिए। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। भारत ने इससे पहले 2013 और 2002 (संयुक्त विजेता) में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' की घोषणा की। आईसीसी की टीम में रोहित को जगह नहीं मिली है। 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' के 12 सदस्यों में 6 भारतीय हैं, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

कोहली ने 54.50 के औसत से 218 रन बनाए। वह सबसे ज्यादा ररन बनाने वाली लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। कोहली के अलावा भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इलेवन में हैं जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया। न्यूजीलैंड के चार और अफगानिस्तान के दो प्लेयर शामिल हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। स्पिनर सैंटनर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 9 शिकार किए।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने जीता गोल्डन बॉल अवॉर्ड? शमी और वरुण का टूटा दिल

सलामी बल्लेबाज के रूप में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को रखा गया है। रचिन ने दो शतकों की मदद से 263 रन बनाए। उन्होंने नौवें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बटोरे। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इब्राहिम ने र्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी और ग्रुप चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की शानदार पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। भारत के श्रेयस और राहुल मध्यक्रम में हैं। अय्यर टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से कुल 243 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा

राहुल ने सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमशः 42 और 34 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को बल्ले और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन के बाद छठे नंबर पर चुना गया है। फाइनल में शुभमन गिल को आउट करने के लिए फिलिप्स का एक हाथ से डाइव करके लपका गया कैच पूरे टूर्नामेंट में तीन शानदार कैच में से एक था जबकि 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक अर्धशतक बनाया और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 49 रन के साथ दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम ने की सबसे ज्यादा यात्रा? पाकिस्तान से भी आगे 2 देश

अजमतुल्लाह उमरजई टीम में शामिल दूसरे अफगान खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने चोट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई और नौ विकेट झटके। मैट हेनरी दुर्भाग्य से कंधे की चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल पाए जो उन्हें न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर सेमीफाइनल जीत के दौरान लगी थी लेकिन फिर भी वह 16.70 के औसत से 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वरुण ने सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट लिए। उन्होंने अपने तीनों मैचों में अपने पूरे ओवर डाले।

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट: रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, 12वां प्लेयर: अक्षर पटेल।

अगला लेखऐप पर पढ़ें