Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Highest Target Chased at Lords Team India Record Shubman Gill KL Rahul Rishabh Pant
लॉर्ड्स में क्या है भारत का रनचेज का इतिहास? पहली बार ये कमाल कर सकती है शुभमन गिल एंड कंपनी

लॉर्ड्स में क्या है भारत का रनचेज का इतिहास? पहली बार ये कमाल कर सकती है शुभमन गिल एंड कंपनी

संक्षेप: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान पर 7 बार 190 से अधिक रनों का टारगेट चेज हुआ है। हाल ही में हुए WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 282 रन बनाकर खिताब जीता था।

Mon, 14 July 2025 05:48 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है। पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबर 387 रन बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई और उन्होंने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए यह टारगेट रखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं, अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन उन्हें 135 रनों की दरकार है। हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि भारत इस स्कोर को हासिल कर ‘क्रिकेट के मक्का’ के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में अपनी तीसरी जीत दर्ज करेगा, मगर उनके लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:लॉर्ड्स में 51 साल बाद चमका भारतीय स्पिनर, सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर 7 बार 190 से अधिक रनों का टारगेट चेज हुआ है, इसमें भारत का नाम नहीं है। जी हां, बात टीम इंडिया के लॉर्ड्स में हाईएस्ट चेज की करें तो वह 136 रनों का रहा है। यह जीत टीम इंडिया ने 1986 में दर्ज की थी। इसके अलावा भारत ने यहां दो और मैच 2014 और 2021 में जीते हैं, वह डिफेंड करते हुए जीते हैं।

पहली बार शुभमन गिल एंड कंपनी करेगी कमाल

अगर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 193 रनों के इस टारगेट को चेज करने में कामयाब रहती है तो भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर 150 से अधिक रनों का स्कोर चेज करेगा। भारत इस रनचेज की प्रेरणा साउथ अफ्रीका से ले सकता है जिन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन चेज कर खिताब उठाया था।

ये भी पढ़ें:सुंदर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया स्पेशल शतक, लॉर्ड्स में मेहनत रंग लाई

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 344/1 का पीछा किया - 1984

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 282/3 का पीछा किया - 2004

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - 282/5 का पीछा किया - 2025

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 279/5 का पीछा किया - 2022

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 218/3 का पीछा किया - 1965

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 193/5 का पीछा किया - 2012

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज - 191/8 का पीछा किया - 2000

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |