Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana s performance is not enough to make it to the Asia Cup squad Aakash Chopra questions the selection
हर्षित राणा का प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने लायक नहीं, चोपड़ा ने चयन पर उठाया सवाल

हर्षित राणा का प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने लायक नहीं, चोपड़ा ने चयन पर उठाया सवाल

संक्षेप: एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड को लेकर आकाश चोपड़ा का कहना है कि हर्षित राणा का केस बहुत ही दिलचस्प है। उस पर चर्चा की जरूरत है। उनका हालिया प्रदर्शन स्क्वाड में जगह बनाने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध कृष्ण या मोहम्मद सिराज की जगह बनती थी।

Thu, 21 Aug 2025 12:14 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित होते ही चयन को लेकर बहस तेज हो गई है। श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को 15 सदस्यों वाले स्क्वाड में नहीं चुनने पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल कुछ खिलाड़ियों का चयन होने पर भी उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एशिया कप के लिए चुने जाने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूछा, 'हर्षित राणा का केस बहुत ही दिलचस्प है। उनके मामले में चर्चा की जरूरत है क्योंकि वह बार शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और तीन विकेट भी चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। लेकिन उससे पहले और उसके बाद क्या हुआ?'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'उनका पिछला आईपीएल सीजन बहुत ही साधारण रहा। उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उनके आंकड़े ठीक नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनके आंकड़े इतने दमदार हैं कि उन्हें स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें:खिलाड़ियों को कुछ मत कहो... पाकिस्तान संग मैच पर आलोचनाओं से भड़के सुनील गावस्कर
ये भी पढ़ें:कभी-कभी हैरानी होती है...1983 वर्ल्ड कप के हीरो ने टीम चयन पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:प्रदर्शन के पैमाने पर खरा सोना अय्यर के लिए टीम में जगह नहीं! और क्या करना होगा?

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'यह भी सच है कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिलने से रहा। हो सकता है कि उन्हें एक मैच का मौका मिल जाए अगर बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे तब। अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने जा रहा तो आप कहेंगे कि बाहर ही तो बैठना है, क्या ही फर्क पड़ रहा है।।'

आकाश चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के ऊपर हर्षित राणा को तरजीह दिए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'अगर आप उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो पाएंगे कि यार ये तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना चाहिए था या फिर मोहम्मद सिराज को इनाम मिलता। लेकिन वे एक बार फिर हर्षित राणा की तरफ गए हैं।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |