Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs SRH Vikram Solanki give fitness update on Gujarat Titans skipper shubman gill after back spasm in ipl 2025
शुभमन गिल की चोट ने गुजरात की टेंशन बढ़ाई, विक्रम सोलंकी ने दिया फिटनेस अपडेट

शुभमन गिल की चोट ने गुजरात की टेंशन बढ़ाई, विक्रम सोलंकी ने दिया फिटनेस अपडेट

संक्षेप: गुजरात टाइटन्स के निदेशक सोलंकी ने कहा है कि टीम के कप्तान शुभमन गिल जल्द ठीक हो जाएंगे। गिल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी।

Thu, 1 May 2025 10:15 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान शुभमन गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले नेट पर उनकी फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं आए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उतारा गया था। राशिद खान उस मैच में कप्तान थे जिसमें युवा वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया था और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाई थी।

सोलंकी ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘उनकी फिटनेस के बारे में बताऊं तो उनकी पीठ में थोड़ा खिंचाव है। हम बस इसके प्रति सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज ट्रेनिंग पर होंगे। हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। ’’

ये भी पढ़ें:पावरप्ले में किस टीम की बॉलिंग रही सबसे फिसड्डी, ये टीमें विकेट के लिए तरसी

सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंद में 100 रन की पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को नुकसान पहुंचा है या ऐसा कुछ भी हुआ है। हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए। उसने बहुत शानदार खेल दिखाया। ’’

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |