GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। लखनऊ की ये जारी सीजन में छठवीं जीत है।

गुजरात बनाम लखनऊ लाइव स्कोर
GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। साई सुदर्शन 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। विलियम ने उन्हें आउट किया। कप्तान शुभमन गिल 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर ने 18 गेंद में 33 रन बनाए। शाहरुख और रदरफोर्ड के बीच चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी हुई। रदरफोर्ड ने 22 गेंद में 38 रन बनाए। अरशद एक और शाहरुख ने 29 गेंद में 57 रन की पारी खेली। कागिसो रबाडा ने 2 और साई किशोर एक रन बनाकर आउट हुए। राशिद 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए विलियम ने तीन, आवेश और आयूष ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए। एडन मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर ने उन्हें पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श 64 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए। अरशद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और आठ छक्के लगाए। निकोलस पूरन 27 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। गुजरात की ओर से अरशद, साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।
GT: 202/9 (20)
LSG: 235/2 (20)
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। लखनऊ की ये जारी सीजन में छठवीं जीत है।
GT vs LSG live score: गुजरात का आठवां विकेट गिरा
GT vs LSG live score: आयुष बदोनी ने कागिसो रबाडा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रबाडा तीन गेंद में दो रन ही बना सके।
GT vs LSG live score: गुजरात का सातवां विकेट गिरा
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 18वें ओवर में सातवां झटका लगा है। अरशद एक रन बनाकर आउट हुए। शाहबाज को पहली सफलता मिली।
GT vs LSG live score: गुजरात का पांचवां विकेट गिरा
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 17वें ओवर में पांचवां झटका लगा है। राहुल तेवतिया तीन गेंद में दो रन ही बना सके।
GT vs LSG live score: शाहरुख ने लगाई फिफ्टी
GT vs LSG live score: शाहरुख ने 22 गेंद में अर्धशतक लगाया है। वह अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं।
GT vs LSG live score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा है। रदरफोर्ड 22 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
GT vs LSG live score: गुजरात ने 16 ओवर में बनाए 182 रन
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम को 24 गेंद में 54 रन चाहिए।
GT vs LSG live score: गुजरात को जीत के लिए चाहिए 112 रन
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 47 गेंद में 111 रन चाहिए। शाहरुख 14 और रदरफोर्ड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: जोस बटलर लौटे पवेलियन
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 10वें ओवर में बड़ा झटका लगा है। जोस बटलर 18 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
GT vs LSG live score: गुजरात ने 9 ओवर में बनाए 94 रन
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने 9 ओवर में दो विकेट खोकर 94 रन बनाए हैं। जोस बटलर 32 और रदरफोर्ड दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उन्हें आउट किया। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए।
GT vs LSG live score: साई सुदर्शन लौटे पवेलियन
GT vs LSG live score: साई सुदर्शन 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। विलियम ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाई।
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने एक बार फिर दमदार शुरुआत दिलाई है। गिल 16 और सुदर्शन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 236 रनों का लक्ष्य
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 117 रन बनाए। निकोलस पूरन 56 और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
GT vs LSG live score: पूरन ने लगाया अर्धशतक
GT vs LSG live score: निकोलस पूरन ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पूरन ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं।
GT vs LSG live score: शतक लगाकर मिचेल मार्श पवेलियन लौटे
GT vs LSG live score: मिचेल मार्श शतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। अरशद खान ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्श ने 64 गेंद में 117 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और आठ छक्के लगाए।
GT vs LSG live score: लखनऊ ने 18 ओवर में बनाए 212 रन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। मार्श 117 और पूरन 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: मिचेल मार्श ने ठोका शतक
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में शतक जड़ दिया है। मार्श अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं।
GT vs LSG live score: लखनऊ ने 15 ओवर में बनाए 160 रन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। पूरन 29 और मार्श 89 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: लखनऊ ने बनाए 136 रन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। प्रसिद्ध ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ चार रन दिए।
GT vs LSG live score: गुजरात को मिली पहली सफलता
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस को 10वें ओवर में पहली सफलता मिली है। साई किशोर ने एडन मार्करम को आउट किया। मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।
GT vs LSG live score: पावरप्ले में लखनऊ ने बनाए 53 रन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए हैं। मार्श 22 और मार्करम 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs LSG live score: सिराज-अरशद मैदान से बाहर
GT vs LSG live score: मोहम्मद सिराज फॉलोथ्रू में गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हुए। हालांकि वह मैदान पर आने के लिए तैयार हैं, जबकि अरशद गेंदबाजी के दौरान अपने फॉलोथ्रू में तीन बार गिरे, जिसके कारण वह मैदान से बाहर हैं।
GT vs LSG live score: लखनऊ ने पहले ओवर में बनाए 8 रन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। पहले ओवर में टीम ने 8 रन बनाए हैं।
GT vs LSG live score: लखनऊ ने किया बदलाव
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बदलाव करते हुए आकाश दीप, हिम्मत सिंह को एकादश में शामिल किया है।टाइटंस की टीम पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि लखनऊ की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ'रूर्के
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
GT vs LSG live score: कुछ देर में होगा टॉस
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होगा।
GT vs LSG live score: पंत ने बढ़ाई लखनऊ की मुश्किलें
GT vs LSG live score: लखनऊ की टीम विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और निकोलस पूरन पर निर्भर करती आई है। पंत पूरे सत्र में नहीं चल सके और मध्यक्रम की नाकामी ने लखनऊ की परेशानी बढ़ा दी। प्रमुख गेंदबाजों की चोटों ने उसका काम और मुश्किल कर दिया।
GT vs LSG live score: लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर
GT vs LSG live score: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ की प्लेऑफ की रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई । ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव और चोटों से जूझती रही।
GT vs LSG live score: गुजरात के गेंदबाजों ने भी बरपाया कहर
GT vs LSG live score: गुजरात के गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है। भारत के प्रसिद्ध कृष्णा सर्वाधिक 21 विकेट ले चुके हैं जबकि मोहम्मद सिराज और बी साइ किशोर को 15 . 15 विकेट मिले हैं । दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के बाद निलंबन पूरा करके वापिस आ चुके हैं ।
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस का मजबूत शीर्ष क्रम
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। बी साइ सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शानदार फॉर्म में हैं। तीनों मिलकर 16 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं । उनके इस प्रदर्शन के चलते मध्यक्रम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी है ।
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम
GT vs LSG live score: लखनऊ सुपरजाइंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस टीम
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान।
GT vs LSG live score: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
GT vs LSG live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 64वां मैच गुरुवार को खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।