Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेMady Villiers became super women in The Hundred Cricket Took One Handed Catch Watch Video Here

Mady Villiers Catch: जोंटी रोड्स के अंदाज में इस महिला क्रिकेटर ने द हंड्रेट टूर्नामेंट में पकड़ा हैरतअंगेज कैच

  • Mady Villiers Catch: इंग्लैंड की मैडी विलियर्स ने उस समय क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचाई जब उन्होंने वुमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान एक हाथ से कैच लपका। उनके इस कैच को देखने के बाद हर कोई उनकी तुलना महान फील्डर जोंटी रोड्स से करने लगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 01:14 AM
हमें फॉलो करें

Mady Villiers Catch: इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान 25 वर्षीय मैडी विलियर्स ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है, वहीं फैंस उनकी तुलना महान फील्डर जोंटी रोड्स से भी कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि मैडी विलियर्स जैसे प्लेयर्स के इन प्रयासों को देखकर लगता है कि महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

शमार जोसेफ का कहर, WI vs SA दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट

बात मैडी विलियर्स की कैच की करें तो यह हैरतअंगेज कैच उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स मुकाबले के दौरान पकड़ा। मैच की 8वीं गेंद मैरिजान कप्प ने गुड लेंथ पर डाली जिस पर ट्रेंट रॉकेट्स की ब्रायोनी स्मिथ लेग साइड में शॉट खेलना चाहती थी, उन्होंने गेंद को अच्छे से बैट पर कनेक्ट किया, मगर उनके इस शॉट के बीच मैडी विलियर्स ‘सुपर वुमेन’ बनकर आ गई।

25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने बाईं और डाईव लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा। उनका यह अविश्वसनीय कैच देखने के बाद गेंदबाजी, अंपायर समेत कमेंटेटर भी हैरान थे। कमेंटेटर्स ने तो ऑन एयर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी बता दिया। आप भी देखें वीडियो-

 

तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट, पोंटिंग ने किया दावा

बात मुकाबले की करें तो, ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बोर्ड पर लगाए थे। मैरिजान कप्प तीन विकेट के साथ ओवल इनविंसिबल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रही, वहीं मैडी विलियर्स ने इस शानदार कैच को पकड़ने के अलावा 20 गेंदों में 17 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया।

92 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 6 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। उन्होंने 94 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। मैरिजान कप्प और पैगे स्कोल्फील्ड 26-26 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रहीं।

मैरिजान कप्प को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें