Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेIPL Auctioneer Hugh Edmeades says Virat Kohli could easily get 30 Crores if he enters the IPL auction

अगर बोली लगी तो 30 करोड़ से भी ज्यादा रकम में बिकेंगे विराट कोहली, IPL ऑक्शनीयर का दावा

  • अगर ऑक्शन में बोली लगी तो विराट कोहली आराम से 30 करोड़ से भी ज्यादा रकम में बिकेंगे। ये कहना है कि IPL ऑक्शनीयर ह्यू एडमीड्स का, जो कई सीजन में आईपीएल में नीलामी करा चुके हैं।

अगर बोली लगी तो 30 करोड़ से भी ज्यादा रकम में बिकेंगे विराट कोहली, IPL ऑक्शनीयर का दावा
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 09:49 AM
हमें फॉलो करें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में कई बार ऑक्शन आयोजित करा चुके फेमस ऑक्शनीयर ह्यू एडमीड्स ने एक बड़ा दावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर किया है। ह्यू एडमीड्स ने बताया है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली अगर ऑक्शन में आते हैं तो उनको आराम से 30 से ज्यादा करोड़ रुपये मिल सकते हैं। विराट कोहली अपने करियर की शुरुआत से ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और आरसीबी उनको लगातार रिटेन करती हुई आ रही है।

विराट कोहली आज तक ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं। आईपीएल 2008 में भी उनको आरसीबी ने U19 ड्राफ्ट से पिक किया था। इसके बाद से वे लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और फ्रेंचाइजी उनको रिटेन करते हुए आ रही है। यहां तक कि टीम 17 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन फिर भी टीम ने विराट कोहली पर भरोसा कायम रखा है। किसी खिलाड़ी को आरसीबी रिटेन करे या ना करे, लेकिन विराट को वह जरूर रिटेन करते हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भी आरसीबी विराट को रिटेन करेगी।

ये भी पढ़ेंः जेम्स एंडरसन ने लिया 'रिटायरमेंट से यू-टर्न', खुद को नहीं मानते फुंका कारतूस; अब इस फॉर्मेट में खेलने का इरादा

वहीं, क्रिकब्लॉग के अरविंद कृष्णन से बात करते हुए ह्यू एडमीड्स ने बताया है कि अगर विराट कोहली ऑक्शन में इंटर होते हैं तो वे आसानी से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "विराट कोहली को ऑक्शन में पेश करना सबसे बड़ा सम्मान होगा। कीमत के हिसाब से, मुझे लगता है कि वह 30 करोड़ से ज्यादा की रकम हासिल कर लेंगे।" विराट कोहली वर्तमान में आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह लीग के इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 38.67 और करीब 132 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं। विराट ने 7 शतक और 55 अर्धशतक इस टूर्नामेंट के इतिहास में जड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें