इंग्लैंड की क्रिकेट टीम नहीं होगी ओलंपिक का हिस्सा, मगर उनके खिलाड़ी इस टीम से मचाएंगे तबाही!
- ओलंपिक गेम्स 2028 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम नहीं खेलेगी, लेकिन उसके खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके पीछे का कारण बहुत ही अजीब है। हॉकी और अन्य टीमों के साथ ऐसा ओलंपिक में होता आ रहा है।
ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया जा चुका है। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल नहीं था, लेकिन 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले समर ओलंपिक गेम्स में क्रिकेटर भी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज के लिए लड़ाई लड़ते नजर आएंगे। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एक समस्या है। इंग्लैंड की टीम शायद आपको LA28 ओलंपिक में नजर ना आए। हालांकि, उनकी टीम के खिलाड़ी ओलंपिक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ये माजरा क्या है, ये जान लीजिए।
दरअसल, ओलंपिक गेम्स में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेल्स एक झंडे के तले खेलते हैं। ग्रेट ब्रिटेन के नाम से टीमें होती हैं। हॉकी, फुटबॉल और अन्य खेलों में टीमों के तौर पर कई देशों के खिलाड़ी साथ में खेलते हैं। ऐसे में आने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के खेल में इंग्लैंड की टीम शायद ही नजर आए। ये सभी देश मिलकर ग्रेट ब्रिटेन के तौर क्रिकेट टीम उतार सकते हैं। इसमें इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के खिलाड़ी साथ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अभी ओलंपिक खेलों में चार साल का समय है तो इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
ये भी पढ़ेंः रिकी पोंटिंग के बाद रवि शास्त्री ने की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी, बोले- भारत बनाएगा जीत की हैट्रिक
अगर आने वाले समय में इंग्लैंड अलग से ओलंपिक खेलना चाहता है तो ये भी संभव है और ऐसे में फिर इंग्लैंड की टीम ही ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेगी। वैसे भी ओलंपिक के लिए क्रिकेट की क्वॉलिफिकेशन काफी कठिन होने वाली है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप की 6 टीमों को ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि ओलंपिक की कट ऑफ कब से शुरू होगी और कब खत्म होगी। इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाड़ी मिलकर ग्रेट ब्रिटेन के लिए हॉकी भी इन खेलों में खेलते हैं। ऐसा ही कुछ क्रिकेट के साथ हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।