Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेDhruv Jurel trolls Riyan parag for his latest Instagram post han bhai dikh gayi rolex

रियान पराग ने किया इंस्टाग्राम पोस्ट तो ध्रुव जुरेल ने कर दिया उनको गजब का ट्रोल; बोले- हां भाई दिख गई...

  • रियान पराग ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक घड़ी दिखाई है। हालांकि, उनका ऐसा मानना होगी, लेकिन ध्रुव जुरेल ने उनको गजब तरीके से ट्रोल कर दिया और बोले कि हां भाई दिख गई आपकी रोलेक्स वॉच।

रियान पराग ने किया इंस्टाग्राम पोस्ट तो ध्रुव जुरेल ने कर दिया उनको गजब का ट्रोल; बोले- हां भाई दिख गई...
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 11:04 AM
share Share

टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके रियान पराग ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। हालांकि, इस तस्वीर की वजह से राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने मजे-मजे में उनको ट्रोल कर दिया। इसके बाद लगभग उसी तरह के कमेंट रियान पराग की इस पोस्ट पर आने लगे।

दरअसल, रियान पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक बेंच पर अकेले बैठे नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास कोई नहीं है तो इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एट पीस यानी चिंता या परेशानी से मुक्त।" ध्रुव जुरेल ने इसी पोस्ट पर कमेंट करके उनको ट्रोल किया है और लिखा है कि हां भाई दिख गई आपकी रोलेक्स।

रियान पराग

भले ही रियान पराग ने ये सोच ये फोटो पोस्ट नहीं की हो, लेकिन ध्रुव जुरेल समेत तमाम लोग उनके मजे ले रहे हैं। रियान पराग और ध्रुव जुरेल दोनों एकदूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। दोनों राजस्थान के लिए खेलते हैं। रियान पराग ने पिछले महीने और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारत की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया हुआ है। टी20 और वनडे में रियान पराग, जबकि जुरेल ने शुरुआत टेस्ट क्रिकेट के साथ की है।

हालांकि, देखना ये होगा कि राजस्थान रॉयल्स क्या इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, क्योंकि अब ये खिलाड़ी अनकैप्ड इंडियन नहीं रहे, क्योंकि दोनों देश के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में इनको रिटेन करने या फिर आरटीएम के जरिए पिक करने में राजस्थान रॉयल्स को परेशानी होने वाली है। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान कई साल से खेल रहे हैं, लेकिन 2024 से उनको रेगुलर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना शुरू हुआ है। वे इस सीजन नंबर चार पर खेले और दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह भी बनाई। हालांकि, उनको शुरुआत अच्छी नहीं मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें