बाबर आजम खेलेंगे नंबर 4 पर, पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम नंबर 4 पर ही खेलने वाले हैं। पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में मुहम्मद हुरैरा डेब्यू कर सकते हैं। पाकिस्तान की टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर खेलेंगे? इसका जवाब मिल गया है। वे अपने करियर में कई पोजिशन पर टेस्ट क्रिकेट में खेल चुके हैं, लेकिन ज्यादातर समय वे नंबर चार पर खेले हैं और आने वाली टेस्ट सीरीज में भी वे नंबर चार पर ही खेलते नजर आएंगे। बाबर आजम को लेकर कहा जा रहा था कि वे ओपन कर सकते हैं या नंबर तीन पर खेल सकते हैं। हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि बाबर आजम नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
पाकिस्तान के जीओ न्यूज को सूत्रों ने बताया है कि अब्दुल्ला शफीक ओपन करने वाले हैं और उनकी पोजिशन पर कोई खतरा नहीं है। वहीं, कप्तान शान मसूद नंबर तीन पर खेलेंगे। ऐसे में बाबर आजम के लिए नंबर चार की पोजिशन खाली है, जिस पर वे लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। 2022 में श्रीलंका के दौरे पर बाबर आजम नंबर तीन पर खेले थे, लेकिन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में नंबर चार पर टेस्ट सीरीज में खेले थे। सूत्रों ने यह भी कहा कि बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पदार्पण करने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ेंः जय शाह ने भारतीय टीम के फैंस से किया ये वादा, नहीं दोहराई जाएगी 2023 वाली ये गलती
पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने कहा कि पिच गेंदबाजों के अनुकूल होगी। नतीजतन, पाकिस्तान टीम तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। सूत्रों ने बताया, "शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और तीसरा तेज गेंदबाज मीर हमजा होंगे।" दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जेसन गिलेस्पी के पाकिस्तान के टेस्ट कोच के रूप में पहला असाइनमेंट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।