
प्रैक्टिस के दौरान ग्लेन मैक्सवेल की बांह में हुआ फ्रैक्चर, T20 सीरीज से होना पड़ा बाहर
संक्षेप: ग्लेन मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लगी, जिसके कारण वे इस सीरीज से बाहर हो गए। उनकी बांह में फ्रैक्चर है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है, लेकिन इससे एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। स्कैन्स में पाया गया कि ग्लेन मैक्सवेल को बांह में फ्रैक्चर है। ऐसे में वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में अब बदलाव हुआ है। ग्लेन मैक्सवेल की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को टीम में शामिल किया है।
मैक्सवेल के साथ ट्रेनिंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ चैपल-हैडली ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को स्क्वॉड में जोड़ा है। 36 वर्षीय मैक्सवेल को मिच ओवेन की गेंद कलाई पर लगी थी, जब टीम माउंट माउंगानुई में नेट सत्र में थी। इस तरह बुधवार को होने वाले सीरीज के पहले मैच की तैयारियों के बीच मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा। उनके साथी मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट को बताया, "यह अच्छा नहीं लगा।"
उन्होंने आगे बताया, "मैंने अपनी आंखों के कोने से इसे देखा। (ओवेन) वह खिलाड़ी नहीं है जिसे आप टी20 ट्रेनिंग में गेंदबाजी करना चाहेंगे, यह तो पक्का है। मैक्सी पहले भी कई बार इस स्थिति (गंभीर चोटों) से गुजर चुके हैं - वह थोड़े निराश जरूर थे, लेकिन यह भी किसी भी अन्य चोट की तरह ही है। मुझे यकीन है कि वह इससे उबर जाएंगे।" अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे कब तक इस इंजरी से उबर पाएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ अक्टूबर के आखिर में शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले उनके फिट होने की संभावना कम है। वे ऑस्ट्रेलिया वापस जाएंगे और वहां स्पेशलिस्ट से परामर्श लेने के बाद रिकवरी और आगे के ऐक्शन पर ध्यान देंगे।






